द खबर एक्सप्रेस 07 नवम्बर 2023। राजस्थान विधानसभा चुनावों का रोमांच चरम पर पहुंच चुका है। श्रीडूंगरगढ़ से दाखिल कुल 23 नामांकन में से जांच के दौरान एक खारिज हो गया है। मुख्य निर्वाचक अधिकारी मुकेश चौधरी ने बताया कि स्वतंत्र प्रत्याशी तारासिंह ओड ने अपना एक अन्य नामांकन बसपा पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया था। लेकिन पार्टी द्वारा उनके नाम से चुनाव चिह्न आवंटित नही किया गया। ऐसे में तारासिंह का नामांकन खारिज किया गया है। हालांकि तारासिंह का एक नामांकन स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में भी भरा हुआ है। एक अन्य स्वतंत्र प्रत्याशी श्रीमती प्रीति शर्मा ने भी दो नामांकन दाखिल किए गए थे जिनको समायोजित करके एक ही माना गया। अब श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा सभा क्षेत्र से 21 नामांकन के साथ प्रत्याशी मैदान में है। विदित रहे कि 9 नवम्बर तक नाम वापसी हो सकती है। उसके बाद ही स्थिति साफ होगी कि कितने प्रत्याशी मैदान में है।
विधानसभा चुनाव : श्रीडूंगरगढ़ से एक नामांकन खारिज अब 21 मैदान में
Published on: November 7, 2023


