एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

सूखे आंवले के टुकड़ों में छिपा है सेहत का राज, इन बीमारियों से होगा बचाव

Published on: November 6, 2023

द खबर एक्सप्रेस 06 नवम्बर 2023। आंवला किसी सुपरफूड से कम नहीं है, इसमें कई तरह के पोषण पाए जाते हैं जो हमारे शरीर के लिए बेहद गुणकारी होते हैं। ये सर्दी, खांसी और जुकाम के साथ-साथ कई तरह के वायरल से भी बचाव करता है। आमतौर पर हम आंवले का यूज बालों और स्किन की खूबसूरती बढ़ाने के लिए करते हैं, लेकिन सूखे आंवले से कई तरह के फायदे भी मिल सकते हैं। यह विटामिन सी के अलावा कई पोषक तत्वों से भरपूर है। आज आपको इस लेख के माध्यम से सूखे आंवलों से शरीर को होने वाले फायदों के बारे में जान लेते हैं।

सूखे आंवले खाने के फायदे

इम्यूनिटी बूस्टर

सूखे आंवले में भरपूर विटामिन सी पाया जाता है, जिसके जरिए संक्रमण से बचाव होता है। कोरोना महामारी के दौरान इम्यूनिटी बूस्ट करने पर जोर दिया जा रहा था, क्योंकि बदलते मौसम में भी कई बीमारियों से ये हमारी रक्षा कर सकता है।

डाइजेशन ठीक रखता है

अक्सर शादी या पार्टीज में जमकर मसालेदार खाना खाते हैं, जिससे एसिडीटी, कब्ज और अपच की समस्या होने लगती है। ऐसे में आपको सूखे आंवले को पानी में उबालकर खाना चाहिए, इससे पेट की सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी।

आंखों की रोशनी करे बेहतर

आंवलों में भरपूर विटामिन ए और सी पाया जाता है, जो आंखों के लिए काफी फायदेमंद होता है, इससे नजरें तेज होती हैं और रतौंधी (Night Blindness) जैसी बीमारियों का जोखिम कम हो जाता है।

मुंह से आने वाली बदबू से छुटकारा

दांतों और मुंह की सही तरीके से साफ-सफाई न होने की वजह से मुंह से बदबू आने लगती है। ऐसे में सूखे आंवले को चबाकर खा सकते हैं। ये नेचुरल माउथ फ्रेशनर की तरह काम करता है।

पेट दर्द से मिलती है राहत

सूखा आंवला खाने से पेट दर्द की समस्या दूर हो सकती है। दरअसल, सूखे आंवले में एंटीऑक्सीडेंट और पॉलीफेनोल से भरपूर होता है, जो पेट के विषैले तत्व को कम करता है। इससे पेट का दर्द, जलन, ऐंठन की समस्या कम होती है।

 इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पढ़ना न भूलें

खेजड़ली आंदोलन की बरसी आज, 295 सालों बाद खेजड़ली आंदोलन की फिर से जरूरत

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा लगाये जायेंगे वार्डो में शिविर, आमजन जाने क्या क्या होगा शिविर में, समस्या समाधान का मौका

सिक्किम में हुआ शहीद मेजर जनरल की प्रतिमा का अनावरण, प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सहित क्षेत्र के युवा भाजपा नेता रहे साथ

सेवा का पर्याय बना द्वारकाधीश रुणिचा पैदल यात्री संघ, गौमाता एवं अबोल जानवरो के लिये आपणो गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को किया आर्थिक सहयोग

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में समस्याओं का अंबार, उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा का संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश

17 सितंबर को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव महाअभियान को सफल बनाने के लिए जन अभियान, टीम को मिल रहा जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं का अभूतपूर्व समर्थन

Leave a Comment