



द खबर एक्सप्रेस 04 नवम्बर 2023। राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अभी तक 44 उम्मीदवारों की घोषणा नही की थी, लेकिन कहा ये जा रहा है कि कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों को फोन द्वारा सूचना दे दी है कि वो अपना नामांकन दाखिल करें। सूची को किसी भी समय जारी कर दिया जायेगा। अब कांग्रेस ने 23 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। श्रीडूंगरगढ़ से पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। गोदारा ने कल ही अपना नामांकन दाखिल कर दिया था और आगामी 8 नवम्बर को धूमधाम से अपने कार्यालय का उद्घाटन अपने समर्थकों के साथ करने की घोषणा कर दी है। आज जब कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की 6ठी सूची जारी की तो श्रीडूंगरगढ़ से पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा के नाम पर भी मुहर लगा दी।


