द खबर एक्सप्रेस 04 नवम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आज कई नामांकन दाखिल हुए जिसमे चर्चा का विषय बने भाजपा के ही बागी पार्षदों के नामांकन।
पार्षद रामसिंह जागीरदार ने दाखिल किया नामांकन
श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के युवा पार्षद रामसिंह जागीरदार ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। पार्षद अपने समर्थकों के साथ उपखण्ड कार्यालय पहुंचे और उपखण्ड अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र पेश किया। पार्षद रामसिंह जागीरदार भाजपा के सबसे युवा पार्षद बने थे जिन्होंने रिकॉर्ड मतों से नगरपालिका चुनाव में विजय अर्जित की थी।

पार्षद प्रीति शर्मा ने भी दाखिल किया नामांकन
श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड नं 6 की पार्षद श्रीमती प्रीति शर्मा ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया। श्रीमती शर्मा श्रीडूंगरगढ़ के समाजसेवी जुगलकिशोर तावणियाँ की पुत्रवधू है। विदित रहे कि पिछले नगरपालिका चुनावो में शर्मा ने पार्टी से बगावत कर दी थी। शर्मा ने नगरपालिका अध्यक्ष बनने के लिए विपक्षी पार्टी कांग्रेस से हाथ मिला लिया था और भाजपा के नगरपालिका अध्यक्ष नामांकन के खिलाफ अपना नामांकन दाखिल किया था। जिसके कारण उन्हें भाजपा से निष्कासित कर दिया गया था। अभी पार्षद शर्मा के पक्ष में निर्दलीय पार्षद और कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष सोहनलाल ओझा, पूर्व पार्षद और पूर्व विधायक किसनाराम नाई के पौत्र आशीष जाड़ीवाल है। ज्ञात रहे कि पूर्व विधायक किसनाराम नाई को गत विधानसभा चुनावों में पार्टी का विरोध करने पर पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। पूर्व विधायक किसनाराम नाई की विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ही पार्टी में पुनर्वापसी हुई थी।
