




द खबर न्यूज़ 04 नवम्बर 2023। गोवा स्थित कंपाल इंडोर स्टेडियम पणजी आयोजित किये जा 37 वें नेशनल गेम्स में प्राचीनतम मार्शल आर्ट कलरिपयट्टू में बीकानेर के हिमांशु सारस्वत का चयन किया गया है। हिमांशु राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। कलरिपयट्टू खेल दिनांक 6 से 9 नवंबर तक कंपाल इंडोर स्टेडियम पणजी में खेला जायेगा। राजस्थान कलरिपयट्टू एसोसिएशन के सीईओ विशाल सिंह ने बताया कि स्पोर्ट्स किट राजस्थान स्टेट ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा खिलाड़ियों को प्रदान की गई है। बीकानेर से हिमांशु सारस्वत के राष्ट्रीय खेलों में चयन होने पर कोच धनंजय सारस्वत, गायत्री चौधरी, माता शोभा सारस्वत, मनसुख डूडी तथा राजेश साध ने प्रसन्नता जताई है।


