एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

दूध में गुड़ और हल्दी डालकर पीने से सेहत को मिलते हैं ये फायदे, जानें तरीका

Published on: November 4, 2023

The Khabar Xpress 04 नवंबर 2023। हल्दी और दूध के फायदों के बारे में तो आप जानते ही होंगे। सर्दी-जुकाम या इन्फेक्शन की समस्या में हल्दी वाला दूध पीने की सलाह दी जाती है। इसका सेवन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दूध में हल्दी के साथ गुड़ मिलाकर पीना कितना फायदेमंद होता है? दरअसल दूध में गुड़ और हल्दी मिलाकर पीने से इसकी ताकत कई गुना ज्यादा हो जाती है। इसका सेवन शरीर की इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने से लेकर कई गंभीर समस्याओं को दूर करने में बहुत फायदेमंद होता है। दूध और हल्दी, गुड़ में मौजूद गुण शरीर को बीमारियों से बचाने का काम करते हैं और हेल्दी रखते हैं।

गुड़, दूध और हल्दी के फायदे-

दूध में हल्दी और गुड़ मिलाकर पीने से सेहत को अनेकों फायदे मिलते हैं। दूध में कैल्शियम, प्रोटीन, मैग्नीशियम और फोस्फोरस आदि पाए ही जाते हैं वहीं इसमें विटामिन ए, विटामिन बी और लैक्टिक एसिड पाया जाता है। इसके अलावा में गुड़ में भी कैल्शियम, आयरन, सुक्रोज, ग्लूकोज और खनिज आदि की पर्याप्त मात्रा पायी जाती है। वहीं हल्दी में मौजूद गुण शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाने से लेकर संक्रमणों से बचाने का काम करते हैं। 

दूध में हल्दी और गुड़ मिलाकर पीने से आपकी सेहत को ये फायदे मिलते हैं-

1. शरीर की ताकत बढ़ाए

दूध में गुड़ और हल्दी मिलाकर पीने से आपके शरीर को पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्व मिलते हैं। इसका सेवन शरीर को कमजोरी की समस्या से छुटकारा दिलाने और ताकत बढ़ाने में बहुत फायदेमंद होता है। दूध, गुड़ और हल्दी का सेवन नियमित रूप से करने से आपका शरीर ताकतवर बनता है।

2. पेट के लिए फायदेमंद

दूध में गुड़ और हल्दी मिलाकर पीने से आपके पाचन तंत्र को बहुत फायदा मिलता है। इसका सेवन पाचन तंत्र को बेहतर बनाने और पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में बहुत फायदेमंद होता है। गर्म दूध में हल्दी पाउडर और गुड़ मिलाकर पीने से आपको बहुत फायदा मिलता है।

3. मोटापे से छुटकारा दिलाने में फायदेमंद

मोटापे की समस्या से छुटकारा दिलाने में दूध में गुड़ और हल्दी मिलाकर पीने से बहुत फायदा मिलता है। दूध, गुड़ और हल्दी में मौजूद पोषक तत्व वजन कम करने में बहुत फायदेमंद होते हैं। रोजाना रात में एक गिलास गर्म दूध में हल्दी और गुड़ मिलाकर पीने से आपको फायदा मिलेगा।

4. जोड़ों के दर्द में फायदेमंद

दूध और गुड़ कैल्शियम का बहुत अच्छा सोर्स माना जाता है। नियमित रूप से दूध में गुड़ और हल्दी मिलाकर पीने से आपको जोड़ों और हड्डियों के दर्द में बहुत फायदा मिलेगा। इसका सेवन करने से आपकी हड्डियां भी मजबूत होंगी।

दूध में गुड़ और हल्दी मिलाकर पीने से आपको ये फायदे मिलते हैं। इसका सेवन नियमित रूप से कुछ दिनों तक करने से आपको फर्क दिखना शुरू हो जाएगा। अगर आपको किसी तरह की बीमारी या समस्या है तो बिना डॉक्टर की सलाह के इसका सेवन न करें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पढ़ना न भूलें

खेजड़ली आंदोलन की बरसी आज, 295 सालों बाद खेजड़ली आंदोलन की फिर से जरूरत

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा लगाये जायेंगे वार्डो में शिविर, आमजन जाने क्या क्या होगा शिविर में, समस्या समाधान का मौका

सिक्किम में हुआ शहीद मेजर जनरल की प्रतिमा का अनावरण, प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सहित क्षेत्र के युवा भाजपा नेता रहे साथ

सेवा का पर्याय बना द्वारकाधीश रुणिचा पैदल यात्री संघ, गौमाता एवं अबोल जानवरो के लिये आपणो गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को किया आर्थिक सहयोग

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में समस्याओं का अंबार, उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा का संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश

17 सितंबर को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव महाअभियान को सफल बनाने के लिए जन अभियान, टीम को मिल रहा जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं का अभूतपूर्व समर्थन

Leave a Comment