द खबर एक्सप्रेस 03 नवम्बर 2023। भाजपा की तेज तर्रार नेत्री लोकेश चौधरी ने अपने तेवर नहीं बदले हैं गत बुधवार देर शाम समाजसेवी जुगल तावणियां के निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं की मीटिंग में जब प्रीति शर्मा को स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में सहमति प्रदान की तब भाजपा नेत्री राकेश चौधरी ने इस नाम पर असहमति जीता दी। उन्होंने कहा की जो व्यक्ति कभी फील्ड में ही नहीं रहा, उसे पर कैसे सहमति दे सकते है। और उन्होंने कहा कि प्रत्याशी वह बने जो सिर्फ स्टांप नही बनकर खुद काम करें। वहां उपस्थित लोगों ने बिना परखे ही नाम की घोषणा कर दी। कल गुरुवार को भाजपा नेत्री ने सोशल मीडिया पर आकर भाजपा के सभी पदों से अपना इस्तीफा देने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान कर दिया कि वह 4 नवंबर को स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरेगी। द खबर एक्सप्रेस के साथ विशेष बातचीत में लकेश चौधरी ने बताया कि पार्टी ने टिकट वितरण में लापरवाही बरती है। पार्टी ने मेरी धरातल पर की गई मेहनत को नकारा है। मैं मेरे समर्थकों के कहने पर आगामी 4 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करूंगी और स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में चुनाव लडूंगी।
लकेश चौधरी के बगावती तेवर बरकरार, 4 नवम्बर को करेगी नामांकन दाखिल, पार्टी के सभी पदों से दिया इस्तीफा
Published on: November 3, 2023


