



द खबर एक्सप्रेस 02 नवम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ के जोशीले युवाओ ने भारतीय जनता पार्टी और श्रीडूंगरगढ़ से भाजपा उम्मीदवार ताराचंद जी सारस्वत के चुनावी बिगुल बजाने के लिए अपना गाना लॉन्च किया है। क्षेत्र के युवा हनुमान कुदाल, दीपक पांडिया और अनिल पूरोहित ने अपनी आवाज में ये गाना बनाया है।

