



द खबर एक्सप्रेस 01 नवम्बर 2023। यहां मोमासर बास स्थित जुगल तावणियाँ के निवास स्थल पर बुधवार को विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी उतारने को लेकर कार्यकताओं की बैठक आयोजित हुई। बैठक में भाजपा के पूर्व विधायक किशनाराम नाई के पौत्र आशीष जाड़ीवाल, पार्षद सोहनलाल ओझा, राधेश्याम सारस्वत, लकेश चौधरी, धन्नेसिंह लखासर, सरपंच मोहन स्वामी सहित कई लोग उपस्थित थे। बैठक में जुगल तावणियाँ की पुत्रवधु प्रीति तावणियाँ का नाम निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए घोषित होने पर भाजपा नेत्री लकेश चौधरी असंतुष्ठ दिखाई दी। उन्होंने बैठक में लिए गए फैसले को गलत बताया। यहां तक कह दिया कि वह प्रत्याशी मंजूर नहीं जिसके पीछे काम प्रतिनिधि करें। उन्होंने अपना फैसला अटल बताया और कहा कि वह चुनाव लड़ेंगी। बैठक में कार्यकर्ताओं के बीच हंगामा भी हो गया। लोगों ने बताया कि एक समाज पर की गई टिप्पणी पर कुछ लोग उलझ गए।

जो कभी विरोधी रहे वह हुए एक..
बैठक में पार्षद सोहनलाल ओझा व पूर्व विधायक किशनाराम नाई के पौत्र एक मंच पर दिखाई दिए। जनता ने यह भी आरोप लगाए की यह दोनों नेता कभी एक दूसरे के घोर विरोधी रहे है। जो भाजपा को हराने के लिए एक मंच पर आ गए। बैठक में लिए गए निर्णय को भी पूर्व नियोजित बताया गया। लोगों ने बताया कि जिस समय भाजपा से किशनाराम नाई विधायक थे । उस समय पार्षद सोहनलाल ओझा उनके विरोधी थे। आज पार्टी ने ताराचन्द सारस्वत को टिकट दी है तो उनका विरोध करने के लिए सभी एकजुटता दिखा रहे है।
अपने कार्यकाल की समस्याओं को गिनाया..
बैठक में समर्थन लेने के लिए पूर्व विधायक किशनाराम नाई के पौत्र आशीष जाड़ीवाल ने मोमासर बास के कच्चे जोहड़ की समस्या को गिनवाया। इसके अलावा नगर पालिका के करोड़ो रूपये के बजट पर हो रहे भ्रष्टाचार की बात कही। नाई यह भूल गए कि यह जोहड़ की समस्या उनके नगर पालिका कार्यकाल से चली आ रही है। इस जोहड़ के पास पूर्व विधायक किशनाराम नाई का भी मकान है। जो पहले तीन बार विधायक रह चुके है। उनके कार्यकाल में भी यह समस्या प्रमुख थी।


