एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

आज देर रात तक जारी हो सकती है कांग्रेस उम्मीदवारो की जम्बो सुची, चौका सकते है कुछ नाम

Published on: October 30, 2023

The Khabar Xpress 30 अक्टूबर 2023। राजस्थान विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी तय करने में कांग्रेस नेताओं को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। कांग्रेस में 30 सीटों पर एक बार फिर से पेंच फंस गया है। राजस्थान कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की रविवार को राजधानी दिल्ली में हुई बैठक में 105 सीटों के प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया गया था। पार्टी सूत्रों के मुताबिक उनमें से 70 से 75 सीटों पर करीब-करीब सहमति बन गई है। लेकिन तीस सीटों पर अभी भी पेंच फंसा हुआ है। उन सीटों को फिलहाल लंबित रखा गया है।

राजस्थान कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने रविवार को शाम पांच से बजे से लेकर देर रात प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया। करीब साढ़े छह घंटे चली बैठक के बाद लगभग 75 सीटों पर सहमति बनने की बात सामने आई। लेकिन 30 सीटों को लेकर पार्टी नेता प्रत्याशी का नाम तय करने को लेकर उलझन में हैं। इन 30 सीटों के लिए आज फिर दिल्ली में दोपहर 2 बजे कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई। उसमें शेष बची सीटों पर मंथन किया गया। उसके बाद शाम 5 बजे से कांग्रेस CEC की बैठक चल रही है।

इन सीटों पर फंसा है तगड़ा पेंच
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक ज्यादा परेशानी वाली सीटों में कोटा उत्तर, हवामहल, अजमेर उत्तर, चौमूं, उदयपुर शहर, श्रीमाधोपुर, बसेड़ी, बहरोड़, सुमेरपुर, पाली, फैलोदी, मालपुरा, झोटवाड़ा और शाहपुरा, श्रीडूंगरगढ़, लूणकरणसर, बीकानेर पूर्व शामिल हैं। इन सीटों समेत कुल 30 सीटों पर आज फिर से विचार विमर्श किया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि इसमें सभी नामों पर सहमति बना ली जाएगी। अगर फिर भी सहमति नहीं बनती है 75 नामों की सूची सीईसी को सौंपी जाएगी। उसके बाद देर रात तक कांग्रेस की तीसरी लिस्ट जारी हो सकती है। उसमें 60 से 70 प्रत्याशियों की घोषणा हो सकती है।

कुछ नामों की घोषणा ऐनवक्त पर भी हो सकती है
दूसरी संभावना यह भी जताई जा रही है कि अगर सभी नामों पर सहमति बन गई और सीईसी की तरफ से कोई आपत्ति नहीं आई पार्टी सभी सीटों की जंबो सूची भी जारी कर सकती है। लेकिन इसकी संभावनाएं कम बताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो कुछ संभावित प्रत्याशियों के नामों का ऐलान अभी रोका जा सकता है। उनको ऐनवक्त पर घोषित करने की रणनीति बनाई जा रही है। इनमें खासतौर पर कोटा उत्तर, हवामहल और अजमेर उत्तर और बीकानेर जिले की सीटे शामिल बताई जा रही है

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पढ़ना न भूलें

खेजड़ली आंदोलन की बरसी आज, 295 सालों बाद खेजड़ली आंदोलन की फिर से जरूरत

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा लगाये जायेंगे वार्डो में शिविर, आमजन जाने क्या क्या होगा शिविर में, समस्या समाधान का मौका

सिक्किम में हुआ शहीद मेजर जनरल की प्रतिमा का अनावरण, प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सहित क्षेत्र के युवा भाजपा नेता रहे साथ

सेवा का पर्याय बना द्वारकाधीश रुणिचा पैदल यात्री संघ, गौमाता एवं अबोल जानवरो के लिये आपणो गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को किया आर्थिक सहयोग

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में समस्याओं का अंबार, उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा का संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश

17 सितंबर को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव महाअभियान को सफल बनाने के लिए जन अभियान, टीम को मिल रहा जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं का अभूतपूर्व समर्थन

Leave a Comment