एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

कील-मुंहासे खत्म करने के लिए आजमाएं ये 5 घरेलू नुस्खे..

Published on: October 30, 2023

द खबर एक्सप्रेस 30 अक्टूबर 2023। मौसम बदल रहा है, साथ ही बदल रही है आपकी त्वचा भी। लिहाजा स्किन संबंधित दिक्कतें आना आम है। ऐसे में अगर आपकी त्वचा भी आजकल रूखी, बेजान, कील और मुंहासों वाली रहती हैं, तो परेशान न मत होइये। आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं, कुछ ऐसे जबरदस्त तरीके जिससे न सिर्फ आपका चेहार साफ होगा, बल्कि रंगत निखरेगी और कील- मुंहासे जैसी परेशानी हमेशा-हमेशा के लिए साफ हो जाएगी, वो भी बिना एक रुपये खर्च किए… चलिए जानते हैं…

मुल्तानी मिट्टी: कील-मुंहासे या पिंपल से परेशान हैं तो 250 ग्राम मुल्मुतानी मिट्टी, इतना ही चंदन पाउडर और 50 ग्राम पिसी हुई हल्दी मिला ले। फिर चम्मच से हिलाकर इसका पेस्ट तैयार करें. इससे न सिर्फ कील मुंहासे साफ होंगे, बल्कि चेहरे पर निखार भी आएगा और चेहरा बहुत साफ नजर आने लगेगा।

पुदीना: चेहरे पर मौजूद दाग मुंहासे मिटाने के लिए पुदीना कारगर उपाय है। अगर आपका भी चेहरा इनसे बिगड़ रहा है, तो रोजाना पुदीना की चटनी का लेप लगाकर थोड़ी देर रखें, फिर बाद में धो धें, जिसके बाद आपका चेहरा सुंदर हो जाएगा।

बेसन: चेहरे पर निकल रहे कील-मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए बेसन भी बहुत कारगर है। इसे इस्तेमाल करने के लिए पहले बेसन को छाछ में घोल लें, फिर इसे अच्छी तरह चेहरे पर लगा लें। कुछ ही दिनों में पिंपल हमेशा के लिए गायब हो जाएंगे।

काली मिर्च: चेहरा साफ करने के लिए काली मिर्च भी बेहद ही कारगर है। इसे गुलाब जल के साथ इस्तेमाल करें। इसके लिए पहले बीस काली मिर्च लें, फिर उसे गुलाब जल में पीस कर रात को चेहरे पर लगाएं और सुबह गर्म पानी से धो लें। इससे कील, मुंहासे, झुर्रियां साफ होकर चेहरा चमकने लगता है।

नीम: नीम स्किन से तेल को निकालता है। इसके लिए आपको अपने चेहरे को नीम के साबुन से धोना चाहिए। इसका इस्तेमाल नीम के पत्ते को उबाल कर, पानी से भी चेहरा धो सकते है। जब त्वचा पर तेल नहीं रहता तो, कील मुंहासे निकलना भी काफी हद तक कम होता है।

किसी भी प्रकार की समस्या के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पढ़ना न भूलें

खेजड़ली आंदोलन की बरसी आज, 295 सालों बाद खेजड़ली आंदोलन की फिर से जरूरत

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा लगाये जायेंगे वार्डो में शिविर, आमजन जाने क्या क्या होगा शिविर में, समस्या समाधान का मौका

सिक्किम में हुआ शहीद मेजर जनरल की प्रतिमा का अनावरण, प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सहित क्षेत्र के युवा भाजपा नेता रहे साथ

सेवा का पर्याय बना द्वारकाधीश रुणिचा पैदल यात्री संघ, गौमाता एवं अबोल जानवरो के लिये आपणो गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को किया आर्थिक सहयोग

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में समस्याओं का अंबार, उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा का संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश

17 सितंबर को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव महाअभियान को सफल बनाने के लिए जन अभियान, टीम को मिल रहा जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं का अभूतपूर्व समर्थन

Leave a Comment