द खबर एक्सप्रेस 26 अक्टूबर 2023। राजस्थान विधानसभा चुनाव- 2023 के लिए पूरक सूची में नाम जुड़वाने के लिए अब कल तक का समय बचा है। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने मतदाता सूची में अब तक नाम नहीं जुड़वा सके सभी पात्र मतदाताओं से 27 अक्टूबर 2023 तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की है।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा 7 नवंबर को जारी की जाने वाली पूरक सूची सहित अंतिम मतदाता सूची में शामिल मतदाता ही मतदान कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि एक अक्टूबर, 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पात्र लोग मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in मतदाता सेवा पोर्टल अथवा वोटर हेल्पलाइन एप पर जाकर अपने आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम देखने या जुड़ाने के लिए वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड किया जा सकता है।
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का अंतिम अवसर, कल 27 अक्टूबर तक नहीं जुड़वाया नाम तो नहीं कर सकेंगे विधानसभा चुनाव में मतदान
Published on: October 26, 2023


