The Khabar Xpress 26 अक्टूबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ विधायक लोक सेवा केन्द्र में बुधवार को विधायक गिरधारीलाल महिया की अध्यक्षता में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) पार्टी की विस्तारित बैठक आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र के गांवों एवं शहर के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। तहसील सचिव कॉमरेड मोहन भादू ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिये विस्तारित मीटिंग रखी गईं, जिसमें विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। भादू ने बताया कि बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओ ने आगामी 28 अक्टूबर को आडसर बास स्थित श्रीराम भवन में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित करने की स्वीकृति दी। भादू ने बताया कि आगामी 28 अक्टूबर को होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ता भाग लेंगे।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का कार्यकर्ता सम्मेलन 28 अक्टूबर को
Published on: October 26, 2023


