



द खबर एक्सप्रेस 22 अक्टूबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ राजनीति में अभी क्या चल रहा है किसी को कुछ भी समझ नही आ रहा। निवर्तमान विधायक गिरधारी लाल महिया के जयपुर जाने पर जहां कांग्रेस-कॉमरेड समझौते को हवा मिली वहीं विधायक महिया ने इस चर्चा को सिरे से ही नकार दिया। विदित रहे कि माकपा सचिव कॉमरेड अमराराम ने पहले ही किसी भी प्रकार के कांग्रेस-कॉमरेड समझौते को नकार दिया था।
पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा पहुंचे जयपुर
अभी अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा भी आज सुबह रवाना होकर जयपुर पहुंच गए है। पूर्व विधायक गोदारा अपने पुत्र प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा के साथ जयपुर पहुंचे है। अभी तक जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर सकते है।
कांग्रेस सीट के लिये कयासों का दौर…
श्रीडूंगरगढ़ की कांग्रेस सीट अभी हॉट सीट बनी हुई है। हर तरफ किसी न किसी प्रकार की चर्चा सुनने को मिल ही जाती है। कभी कयास लगाये जाते हैं कि यहाँ पर कांग्रेस-कॉमरेड का समझौता हो सकता है तो कही न कही आमजन में ये चर्चा भी आम है कि पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ही कांग्रेस से उम्मीदवार होंगे। वही कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा उम्मीदवारों को लेकर कही गई बात भी संशय पैदा कर रही है। ज्ञात रहे कि राहुल गांधी ने कांग्रेस सीईसी की बैठक में कहा था कि वापिस पुराने चेहरे ही क्यो…? दूसरे ऑप्शन पर भी विचार किया जाये। भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नेताओ को भी संभावित उम्मीदवार माना जाए।
अब जिस प्रकार से कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित करने में देर हो रही है उससे राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है कि कहीं पूर्व विधायक के विकल्प की तलाश नही की जा रही। अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस से हरीराम बाना और मूलाराम भादू दोनों में से एक कांग्रेस श्रीडूंगरगढ़ से कांग्रेस का नेतृत्व कर सकते है। वही ये भी चर्चा है कि प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा भी एक विकल्प हो सकते है।

