



द खबर एक्सप्रेस 19 अक्टूबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका पार्षद लोकेश गौड ने बताया कि चिमनाराम जी माली कुएं के पास चल रही गौसेवार्थ संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ में कामधेनु सेना के संस्थापक श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी कुशालगिरीजी महाराज आध्यात्मिक प्रवचन देंगे। पार्षद ने बताया कथा वाचक बाल व्यास अक्षय अनन्त गौड़ द्वारा 15 अक्टूबर से विश्व स्तरीय गौ चिकित्सालय के पीड़ित गौवंश और जीव जंतुओं के हितार्थ संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ एवं नानी बाई का मायरा का वाचन सत्यनारायण, भगवानाराम, मांगीलाल गौड परिवार द्वारा करवाया जा रहा है।
कृष्ण लीलाओं का हुआ मंचन

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने के बाद आज श्रीमद्भागवत कथा में भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का रसास्वादन बाल व्यास अक्षय अनन्त गौड़ ने भक्तजनों को करवाया। बाल व्यास ने भागवत महात्म्य बताते हुए भगवत प्राप्ति का सुगम मार्ग भक्ति को बताया। आज श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का सजीव मंचन किया गया। बालरूप में बालको द्वारा आज माखन मटकी फोड़ी गयी।



नानी बाई का मायरा में नरसी महाराज दे रहे भक्ति का संदेश

श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के उपरांत शाम को समय 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक बाल कथा वाचक अक्षय अनंत गौड़ द्वारा संगीतमय नानीबाई का मायरा का सुमधुर वाचन किया जा रहा है। बाल व्यास द्वारा नरसी भगत के चरित्र से भगवत भक्ति का आख्यान किया जा रहा है। भगवान श्रीकृष्ण अपने अनन्य भक्त नरसी महाराज की भक्ति से प्रसन्न होकर उनकी भक्ति का प्रतिफल देते है।


