



द खबर एक्सप्रेस 19 अक्टूबर 2023। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को जिले भर के आंगनबाड़ी केंद्रों पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित हुई। इनमें लूणकरणसर, श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर और कोलायत के केंद्रों पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने भागीदारी निभाई। इनमें जागरूकता रैली, मतदान की शपथ, आदर्श आचार संहिता के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों तथा ई- टूल्स के बारे में विस्तार से चर्चा हुई । लूणकरणसर की सीडीपीओ निर्मला दुबे ने बताया कि लूणकरणसर के घेसुरा में रैली निकालकर क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान की अपील की गई। जैतपुर केंद्र पर रंगोली बनाई गई वहीं बालादेसर, ढाणी छिपोलाई, कागासर कालू, खारी, दुलमेरा स्टेशन आदि केंद्रों पर विभिन्न मतदाता जागरूकता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां हुई। श्रीडूंगरगढ़ की सीडीपीओ मंजू सोनी ने बताया के श्रीडूंगरगढ़, नापासर, गाढवाला, सींथल, उदरासर, समंदर, जालबसर, गजपुरा, जाखासर क्षेत्रों में अनेक गतिविधियां हुई। महिलाओं ने रंगोलिया बनाई और मतदान की शपथ ली। बीकानेर ग्रामीण क्षेत्र की महिला पर्यवेक्षक रेखा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के जोड़बीड़, रिडमलसर, नैनों के बास आदि केंद्रों पर महिलाओं को आदर्श आचार संहिता के बारे में बताया गया और शत-प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई गई। इस दौरान महिलाओं ने दूसरों को भी जागरूक करने का संकल्प किया। श्रीकोलायत में महिला बाल विकास विभाग द्वारा महिला जागरूकता रैली निकाली गई। मतदान से जुड़े पोस्टर भी बनाए और प्रदर्शित किए गए।

