



द खबर एक्सप्रेस 17 अक्टूबर 2023। जलसा कार्यक्रम गरबा और डांडिया नाइट्स का शानदार और रंगारंग उद्घाटन समाजसेवी बृजलाल तावनियाँ द्वारा किया गया। सैंकड़ों नागरिकों और यूथ के मध्य उपस्थित तहसीलदार राजवीर कड़वासरा ने स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिला कलेक्टर द्वारा मतदान को लेकर किये गए आह्वान वाले मतदान सॉन्ग को प्ले करवाकर शत प्रतिशत मतदान का आह्वान किया। इस दौरान कस्बे के गणमान्य नागरिकों में तेरापन्थ भवन ऊपरलो के मुख्य न्यासी रिद्धकरण लूणिया, श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, रजत आसोपा, गोपाल छापोला, राजेश सारस्वत, कन्हैयालाल गुरावा, पवन कुमार सेठिया, राजकुमार हीरावत सहित अनेकों नागरिक मौजूद रहे।

डांडिया नाइट्स में जमकर बरसे पुरस्कार….
शाम को अचानक हुए मौसम के बदलाव ने एकबारगी तो आयोजन को खटाई में डाल दिया था। लेकिन मौसम के ठीक होते ही युवाओ का रुख आयोजन स्थल की ओर हो गया। कुछ ही समय मे गरबा नाइट्स ने अपना रंग जमा लिया। युवाओ ने परिवार सहित शानदार और सुरक्षित परिसर में गरबा का लुत्फ उठाया।






