



द खबर एक्सप्रेस 16 अक्टूबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ के सबसे सुरक्षित स्थल तेरापंथ भवन में आज होने वाले “जलसा” गरबा व डांडिया नाइट्स के एंट्री पास कुछ ही घण्टो में बिक गए। आयोजक मैजिक टच इवेंट्स ने बताया कि शहर में होने वाले इस सबसे शानदार और बेहतरीन रंगारंग कार्यक्रम के सभी एंट्री पास कुछ ही घण्टो में बिक गए। अब भी शहर के युवाओ में इस आयोजन के प्रति शानदार आकर्षण बना हुआ। एंट्री पास के लिए युवाओ के फोन लगातार आ रहे है लेकिन कार्यक्रम के शानदार और सुरक्षित आयोजन के लिये सीमित एंट्री पास ही वितरित किये गए थे , जो कुछ ही समय मे खत्म हो गए। दीपक सेठिया ने बताया कि सभी एंट्री पास कल सुबह हीखत्म हो गए थे। पास के लिए युवाओ के लगातार फोन कॉल्स आये है लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से सीमित संख्या में ही बिक्री के लिये पास रखे गए थे। सेठिया ने बताया कि शहर में होने वाला ये आयोजन सबसे सुरक्षित और शानदार होगा जिसमें क्षमता से अधिक भीड़ नही होगी।
आज शाम 6:30 बजे से प्रारम्भ होने वाले इस पूरे आयोजन का सीधा प्रसारण “द खबर एक्सप्रेस” के यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/@thekhabarxpress पर होगा। पाठक घर बैठे ही इस शानदार और रंगारंग कार्यक्रम का लुत्फ घर बैठे ही उठा सकते हैं।

