



द खबर एक्सप्रेस 14 अक्टूबर 2023। कस्बे के कुछ स्वयंभू पत्रकारों और न्यूज़ पोर्टल्स द्वारा जल्दी खबरे प्रकाशित करने के चक्कर मे अधूरी और अपुष्ट खबरे दे दी जाती है जिनका दूर दूर तक वास्तविकता से कोई नाता नही होता है। आज सुबह सरदारशहर मार्ग पर आडसर नाके पर एक ज्वेलरी व्यापारी अपने चांदी के गहनों को सरदारशहर और सुजानगढ़ में बेचने के बाद बीकानेर व जोधपुर सामान बेचने जा रहा था तब चुनावी नाकाबंदी के दौरान आडसर नाके पर मौजूद श्रीडूंगरगढ़ पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को रोका जिसमे तलाशी के दौरान लगभग 35.650 किग्रा चांदी और एक लाख अस्सी हजार की नगदी मिली। पुलिस ने गाड़ी जब्त कर पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ भिजवा दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकोट निवासी निखिल जैन चांदी गहनों और सामान का व्यापारी है और गाँवो और शहरों में जाकर ज्वेलरी दुकानों पर अपना सामान बेचता है। इन्होंने सुजानगढ़ और सरदारशहर में सामान बेचने के बाद बीकानेर की तरफ रुख किया, जहां आडसर नाका पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की नाकाबंदी में गाड़ी को जब्त कर लिया गया। नगदी,चांदी के सामान और व्यापारी को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस द्वारा डिटेन कर लिया गया है और आयकर विभाग को सूचना दे दी गयी है। जिनके आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
