



द खबर एक्सप्रेस 14 अक्टूबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ के तेरापंथ भवन के सुरक्षित परिसर में हो रहे “जलसा” गरबा एवं डांडिया नाईट के ये शहर के युवाओ में शानदार उत्साह दिख रहा है। आयोजक मैजिक टच इवेंट्स ने बताया कि कस्बे में इस प्रकार का भव्य आयोजन पहली बार होगा जिसमें लाइट्स और म्यूज़िक का शानदार कॉम्बिनेशन होगा। दीपक सेठिया ने बताया कि कस्बे की प्रमुख दुकानों सांवरिया मोबाईल, जैन स्टोर, करणी काया केयर, रिद्धि सिद्धि किराना स्टोर, स्ट्रीट स्टाइल ड्रेसेज में जलसा के पास मिल रहे है।

मनीष सोनी ने बताया कि 16 और 17 अक्टूबर को होने वाले इस शानदार आयोजन में मायानगरी मुम्बई के सीरियल एक्टर और एंकर सूरज माधवानी इस डीजे नाइट्स की एंकरिंग करेंगे।

“जलसा” के दिनेश दर्ज़ी ने बताया कि इस रंगारंग कार्यक्रम में प्रतिभागियों को शानदार पुरस्कारो से पुरस्कृत किया जाएगा। “जलसा” में बेस्ट कॉस्ट्यूम, मोस्ट एनर्जेटिक परफॉर्मर, बेस्ट डांसिंग जोड़ी सहित अनेकों पुरस्कार प्रतियोगियों को प्रदान किये जायेंगे।

आदर्श व्यास ने बताया कि कस्बे में पहली बार होने वाले इस आयोजन को सुरक्षित एवं पारिवारिक वातावरण में करवाने की पूरी व्यवस्था आयोजको द्वारा की गई है। प्रवेश सिर्फ पास द्वारा ही मिलेगा। किसी भी अवांछित व्यक्तियों का प्रवेश बिल्कुल निषेध होगा। पूरा परिसर कैमरों की निगरानी में होगा और इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण द खबर एक्सप्रेस के यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा।


