



द खबर एक्सप्रेस 13 अक्टूबर 2023। महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज बीकानेर के निर्देश पर आगामी विधान सभा चुनाव 2023 के मध्यनजर बीकानेर जिले में अवैध खनन माफिया एवं ओवरलोडिंग वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु एक दिवस का अभियान चलाया गया। अभियान के तहत अवैध खनन व ओवरलोडिंग के आरोप में कुल 56 वाहन जब्त किये गये। जिसमें 44 ट्रक ओवरलोड बजरी और ग्रिट, कुल 08 ट्रक जिप्सम व 02 ट्रेक्टर ट्रोली व 02 जेसीबी जब्त कर कार्यवाही की गई व अवैध खनन के 02 प्रकरण दर्ज किये गये ।
पूरे जिले में हुई कार्यवाही, कहा कितने पकड़े देखे पूरी सूची
इस अभियान के तहत पूरे जिले में कार्यवाहियां की गई। पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद में 04 ट्रक बजरी, पुलिस थाना सेरूणा में 10 ट्रक बजरी व 12 ट्रक ग्रिट कुल 22 ट्रक, पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ में 10 ट्रक ग्रिट व 03 ट्रक बजरी कुल 13 ट्रक, पुलिस थाना लूणकरनसर में 03 ट्रक बजरी, पुलिस थाना पूगल में 02 ट्रक जिप्सम, पुलिस थाना दन्तौर में 01 ट्रक जिप्सम, पुलिस थाना बज्जू में 01 ट्रक जिप्सम व 01 ट्रक खाली, 01 जेसीबी मशीन, पुलिस थाना गजनेर में 02 ट्रक बजरी, 02 ट्रक जिप्सम के जब्त किये व अवैध खनन के 02 प्रकरण दर्ज किये। पुलिस थाना रणजीतपुरा में 01 जेसीबी मशीन, 01 डम्फर 02 ट्रेक्टर जब्त किये गये ।

