



द खबर एक्सप्रेस 12 अक्टूबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में जलसा गरबा एंड डांडिया नाइट के पास आज से मिलने शुरू हो गए हैं। लोगों में डांडिया के प्रति अपार उत्साह है। “जलसा” में प्रवेश पास के लिए दीपक सेठिया से संपर्क कर सकते हैं। मैजिक टच इवेंट्स ने बताया कि पूरी तरह से सुरक्षित और फैमिलियर माहौल में तेरापंथ भवन ऊपरलो के ग्राउंड के अंदर गरबा और डांडिया नाइट्स जलसा का कार्यक्रम रंगारंग रूप से होगा। कस्बे के भीतर ही भव्य आयोजन होने के कारण परिवारों को भी सुरक्षित माहौल मिल पाएगा। पास के लिए एक महिला सदस्य का होना अनिवार्य है। जलसा कार्यक्रम में लॉटरी कूपन व्यवस्था भी की गई है। मात्र ₹20 के कूपन लेकर आप हजारों के इनाम जीत सकते है। आयोजको ने बताया कि इस कार्यक्रम में जजमेंट के लिए संगीता दुगड़, आकांक्षा भोजक और सारिका राठी जैसी जानी-मानी महिला शख्सियत, शानदार और लाजवाब प्रस्तुतियां देने वाले प्रतिभागियों का चयन करेगी।
आयोजको ने बताया कि “जलसा” में शानदार लाइटिंग और डीजे होगा जो अब तक कस्बे में नही हुआ। इसके साथ ही मुम्बई के मशहूर एंकर इस कार्यक्रम को ओर भी जानदार बनायेंगे।


