




द खबर एक्सप्रेस 10 अक्टूबर 2023। जिस दिन से भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनावों की पहली सूची में श्रीडूंगरगढ़ के लिये ताराचन्द सारस्वत को प्रत्याशी बनाया है उसी दिन से श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यालय की चुनावी रंगत बदल गयी है। भाजपा कार्यकर्ता पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुके है। क्षेत्र के कार्यकर्ता लगातार भाजपा कार्यालय पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे है इसके अलावा अपने ग्राम – क्षेत्र से चुनावी फीडबैक भी पार्टी ऑफिस में बता रहे है। भाजपा प्रत्याशी ताराचन्द सारस्वत सुबह उठने से लेकर रात्रि सोने तक अपने कार्यकर्ताओं से ही मुखातिब होकर क्षेत्र की और चुनाव की चर्चा कर रहे है।
भाजपा कार्यालय में उमड़े क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव मोमासर, समदसर, बेरासर, धर्मास, ऊपनी, लिखमादेसर, ठुकरियासर, धीरदेसर पुरोहितान, जैसलसर, माणकरासर, लाखनसर, उदरासर, सुरजनसर, बिग्गा, देराजसर, बेनीसर, रीडी, बापेऊ, जेतासर, सांतलेरा, रामसरा, कुचोर, बेरासर, उतमामदेसर आदि गांवों के सैंकड़ों कार्यकर्ता कार्यालय पहुंचे।
श्रीडूंगरगढ़ के पार्टी कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ता लगातार जनसमूह के साथ पहुंच रहे है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से जनप्रतिनिधियो, सरपंच, पूर्व सरपंच, पार्षद एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता सैंकड़ों की संख्या में अपने प्रत्याशी ताराचंद सारस्वत से मिलने भाजपा कार्यालय में पहुंच रहे है और पार्टी को विजय बनाने के संकल्प के साथ मजबूती से चुनाव की तैयारी में लग गए है।
सारस्वत का रूटीन कार्य गत 5 सालों से अनवरत …
भाजपा प्रत्याशी घोषित होने से पूर्व से ही गत विधानसभा चुनाव में हारने के बाद लगातार अपने क्षेत्र में सक्रिय है। उनका रूटीन प्रतिदिन किसी न किसी गांव में जाकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ मिलने का रहा है। अब जब पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी बना दिया है तो सारस्वत ने सर्वप्रथम अपने गांव गुसाईसर बड़ा में जाकर अपने बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया और ग्रामवासियों से मुलाकात की। गुसाईजी महाराज के दर्शन के पश्चात क्षेत्र के बड़े देवस्थान थेह में मौनी बाबा और पूनरासर हनुमान मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया।


