



द खबर एक्सप्रेस 10 अक्टूबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ में होगा जलसा। कार्यक्रम संयोजक मैजिक टच इवेंट्स ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ में नवरात्रा पर विशेष आयोजन होगा। तेरापंथ भवन (ऊपरलो) में 16 और 17 अक्टूबर को शाम 6:30 बजे से होगी डांडिया और गरबा की धूम। युवाओ को मिलेगा डीजे पर झूमने का अवसर। इवेंट्स के दीपक ने बताया कि कार्यक्रम में प्रवेश केवल पास धारकों को ही मिलेगा। जलसा में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आकर्षक इनाम मिलेंगे। दीपक ने बताया कि आयोजन में सुप्रसिद्ध शिवम केटरिंग द्वारा स्नेक्स एंड स्वीट्स के लाइव काउंटर की व्यवस्था होगी। दो दिन के जलसे का सीधा प्रसारण द खबर एक्सप्रेस के यूट्यूब चैनल पर होगा। किसी भी जानकारी के लिए +918302132828 पर सम्पर्क करे।

