द खबर एक्सप्रेस 10 अक्टूबर 2023। भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिये अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में ही श्रीडूंगरगढ़ का नाम आने पर क्षेत्र में उत्सव का माहौल बन गया। भाजपा ने श्रीडूंगरगढ़ से पूर्व प्रत्याशी रहे ताराचन्द सारस्वत पर ही इस बार अपना विश्वास फिर जताया है। जैसे ही टिकट मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यालय पहुंचकर भाजपा नेता को बधाईयां दी और एक दूसरे का मुँह मीठा करवाया।


भाजपा कार्यालय में ताराचन्द सारस्वत का कार्यकर्ताओ के अभिनंदन के बाद भाजपा प्रत्याशी ताराचन्द सारस्वत ने मिडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी ने विश्वास जताकर ये टिकट सबसे पहले घोषित की है। भाजपा के सभी कार्यकर्ता मिलकर चुनाव लड़ेंगे और भाजपा की सरकार बनायेंगे।