



द खबर एक्सप्रेस 07 अक्टूबर 2023। सारस्वत युवा नवोत्थान समिति की बैठक कल दोपहर एक बजे स्थानीय सारस्वत भवन हॉस्पिटल के सामने होगी। समिति के वर्तमान अध्यक्ष रमेश तावणियाँ ने बताया कि नवोत्थान समिति द्वारा सरस्वती माता मंदिर में नवरात्रि में मांगलिक आयोजन होते है। नवरात्रि के दिनों में विद्वान पंडितों द्वारा नवाह्न परायण के पाठ किये जाते है। तावणियाँ ने बताया कि गत वर्ष का लेखा जोखा समाज के समक्ष रखा जायेगा और इस वर्ष के लिये नई कार्यकारिणी का गठन भी होगा।
युवा प्रतिभा आदित्य तावणियाँ का होगा सम्मान
राष्ट्रीय रेसलिंग चेम्पियनशिप ग्रेपलिंग में जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर समाज ही नही पूरे क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले रेसलर आदित्य तावणियाँ का सम्मान सारस्वत युवा नवोत्थान समिति और समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा किया जायेगा।

