



द खबर एक्सप्रेस 07 अक्टूबर 2023। क्षेत्र के नागरिको के स्वास्थ्य के लिये सुखद खबर। श्रीमद आचार्यश्री तुलसी महाप्रज्ञ साधना संस्थान श्रीडूंगरगढ़ के द्वारा तेरापंथ भवन धोलिया नोहरा में निःशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा एवं योग शिविर का आयोजन रखा गया है। इस 30 दिवसीय निःशुल्क शिविर का सौजन्य धर्मचंद्र भीखमचन्द पुगलिया चेरिटेबल ट्रस्ट कोलकाता, श्रीडूंगरगढ़ द्वारा किया जा रहा है। शिविर में अनेक असाध्य रोगों का इलाज किया जाएगा।

ट्रस्ट के भीखमचन्द पुगलिया ने बताया कि शिविर का उद्घाटन उपखनफ अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ मुकेश चौधरी करेंगे। विशिष्ट अतिथि भारत स्कॉउट गाईड एंड डीन- सामु.विज्ञान महाविद्यालय बीकानेर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ विमल डुंकवाल होगी। शिविर आयोजन कार्यक्रम का संयोजन साहित्यकार रवि पुरोहित करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार श्याम महर्षि, समाजसेवी मदनलाल जोशी एवं समाजसेवी धनराज पुगलिया करेंगे।

