



द खबर एक्सप्रेस 03 अक्टूबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के किसानों की आवाज बने किसान नेता तोलाराम जाखड़। भारतीय किसान संघ जोधपुर प्रान्त का किसान महासम्मेलन आज श्रीडूंगरगढ़ के दशहरा मैदान में क्षेत्र के हजारो किसानों के साथ संपन्न हुआ। आज के किसान सम्मेलन में क्षेत्र के प्रत्येक गांव से किसान जुटे। महासम्मेलन का आगाज माँ भारती और भगवान बलराम के चित्रों के पूजन के साथ हुआ।

महासम्मेलन की अध्यक्षता संघ के प्रदेशाध्यक्ष दलाराम चौधरी ने की और अतिथि रूप में प्रदेश मंत्री तुलछाराम सिंवर, प्रांत अध्यक्ष माणकराम पडिहार, प्रांत मंत्री व जिला प्रभारी ओमसिंह गोदारा, जिलाध्यक्ष कैलाश जाजड़ा, संभाग युवा प्रमुख शंभूसिंह राठौड़ के साथ संघ के विभाग चालक टेकचंद बरडिया मंच पर मौजूद रहे। किसान नेता तोलाराम जाखड़ ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया।
भारतीय किसान संघ के प्रदेशाध्यक्ष दल्लाराम चौधरी ने किसानों को संबोधित करते हुए किसानों को संगठन की शक्ति के बारे में बताते हुए कहा कि जब तक किसान संगठित नहीं होगा तब तक पिछड़ा हुआ रहेगा। कलियुग में संगठन ही शक्ति है। चौधरी ने हर किसान को संगठन में रहने और जुड़ने का आह्वान किया।
महासम्मेलन के मुख्य वक्ता व प्रदेश मंत्री तुलछाराम सींवर ने किसानों को सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि किसानों में जानकारी के अभाव में फसलों की बीमा करने वाली कंपनियां हमेशा ही इन किसानों की सरकारी स्किमो की अनभिज्ञता का लाभ उठाती है जिससे किसानों को उनका हक नही मिल पाता है। किसान जब तक जागरूक और सचेत नहीं होंगे तब तक ये सरकारी अधिकारी उनका फायदा उठाते रहेंगे।
किसान महासम्मेलन के आयोजक किसान नेता तोलाराम जाखड़ ने आये हुए सभी किसानों का आभार प्रकट करते हुए किसानों की समस्याओं के बारे में बताया। जाखड़ ने क्रॉप कटिंग समय पर नही होने, अधिकारियों द्वारा समय पर किसानों की समस्याओं को नही सुनने, बिजली की अनियमितता रहने और किसानों के लिये खेती की लागत बढ़ने की समस्याओं पर आवाज़ बुलंद करते कहा कि जबतक किसानों के लिए आवाज़ नही उठायी जाएगी, तब तक सरकारी मशीनरी और सरकारी अधिकारी उनकी सुनेंगे नही। किसानों को संगठित होकर अपनी आवाज़ बुलंद कर इन वातानुकूलित कमरों में बैठे अधिकारियों तक अपनी पीड़ा पहुंचानी होगी और उन्हें किसानो की समस्याओं को सुनने के लिए बाधित करने पड़ेगा। संघ द्वारा प्रशासन को मंच पर ही ज्ञापन सौंपा गया जिसे तहसीलदार राजवीरसिंह कड़वासरा व श्रीडूंगरगढ़ थाने के एसआई बलवीर मील ने लिया।

किसान महासम्मेलन के मंच पर जिले के किसानों की मांगो का ज्ञापन जिला कलेक्टर के नाम दिया गया।
ये रहे मौजूद….
किसान महासम्मेलन में तहसील अध्यक्ष बजरंगसिंह तंवर, मोमासर उपसरपचं जुगराज संचेती, बापेऊ सरपंच ज्ञानाराम ज्याणी, जैसलसर सरपंच प्रतिनिधि सरजीत जाखड़, जिला कार्यसमिति सदस्य धन्नेसिंह तंवर, भैराराम जाखड़, ठुकरियासर पूर्व सरपंच प्रतिनिधि ओमनाथ सिद्ध, भाजपा नेता मदनलाल जाखड़, मदनलाल मेघवाल, पूर्व जिला परिषद सदस्या धाई देवी जाखड़, सुनील तावणियां सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और किसान मौजूद रहे।

