



द खबर एक्सप्रेस 02 अक्टूबर 2023। देहात कांग्रेस ने गांधी और शास्त्री जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की….
बीकानेर देहात कांग्रेस कमेटी ने स्थानीय गाँधी पार्क स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर तथा लालबहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर उनकी जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित की।
जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव डॉ राजेन्द्र मूण्ड, अम्बाराम इनखिया, पूनमचंद भाम्भू, श्रीराम कलवानिया, उप प्रधान पृथ्वीराज कूकणा, ब्लॉक अध्यक्ष रामनिवास तर्ड, आनन्द सिंह सोढा, भूमि विकास बैंक अध्यक्ष रामनिवास गोदारा, विधि विभाग अध्यक्ष ओम प्रकाश जाखड़, मुखराम धतरवाल, राय सिंह गोदारा, जय किशन गहलोत, मूलाराम भादू, मुरली गोदारा, श्रीकृष्ण गोदारा, भँवर लाल कूकना, सीताराम डूडी, गोपाल राम भादू, भागीरथ, रिछपाल सीगड़, एड पिंकी कौशिक, पीरा राम सरपंच, लाला राम सरपंच, राजपाल कुलहरि, रामनारायण ज्याणी, शिवराज गोदारा, लाल चन्द सिंवर, तेजाराम, बृजलाल लेघा, रामप्रताप भादू, मण्डल अध्यक्ष जगदीश, किशना राम राईका, प्रेम गोदारा, तेजाराम सारण, मुरली सारण, भँवर लाल कूकना, महावीर गोदारा, दीपक, गोपाल राम, तोलाराम, राजपाल, सुन्दर, रामलाल, गौतम, धर्मेंद्र, हेमेंद्र, योगेश विश्वकर्मा, दीपक कुमार, सीताराम, भंवरलाल, रामचन्द्र, ओमप्रकाश, विजयपाल, लालूराम, बीरबल, रामेश्वर लाल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
श्रीडूंगरगढ़ यूथ कांग्रेस ने किया महापुरुषों को याद
श्रीडूंगरगढ़ युवा कांग्रेस कार्यालय में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री का जन्मोत्सव मनाया गया। बापू और शास्त्री को याद करते हुवे युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष संतोष गोदारा ने अपने विचार व्यक्त किए एवं पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान शीशपाल बाना, किशन वाल्मीकि, शुभम शर्मा, राहुल वाल्मीकि, कृष्णा चांवरिया, राकेश बाना, कृष्णा चांवरिया, गोविंद गुरावा आदि मौजूद रहे।

राजस्थान कंपीटिशन क्लासेज में विद्यार्थियों ने दी श्रद्धांजलि
प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी के लिए प्रसिद्ध राजस्थान कॉम्पीटीशन क्लासेज श्रीडूंगरगढ़ में महात्मा गाँधी व लालबाहदुर शास्त्री जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए हीरपुरी गुसाईं ने गांधी और शास्त्री के सिद्धांतों के बारे में बताया। पवन कुमार सिद्ध ने अपने विचार रखे और सेंटर संचालक मोहम्मद रमजान ने सभी का आभार जताया इस कार्यक्रम में सभी विधार्थी और संस्थान के कर्मचारी मौजूद रहे।


राजकीय कन्या महाविद्यालय में मनाई बापू और शास्त्री की जयंती…
राजकीय कन्या महाविद्यालय में आज महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की पुष्प माला अर्पित कर बापू और शास्त्री को याद किया। जिसमें प्राचार्य तेजकरण चौहान, जितेंद्र भाटी, चित्रा, आनंद, भंवर लाल, गौरव टाडा, भरत, संगीता एवं समस्त स्टाफ सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।



