



द खबर एक्सप्रेस 01 अक्टूबर 2023। निर्वाचन आयोग द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के निर्देशानुसार मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आज अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर 80 वर्ष व इससे अधिक आयु के मतदाताओ को श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति सभागार में तहसीलदार राजवीर कड़वासरा ने किया। तहसीलदार कड़वासरा ने बताया कि उपखण्ड के 241 बूथ स्तर पर ये कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। उन्होंने बताया कि सभी पंचायत समितियों पर ये वरिष्ठ मतदाता सम्मान कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम स्थल पर ही मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत उपस्थित सभी वरिष्ठजनों को मतदान प्रक्रिया की भी जानकारी प्रदान की गई। प्रमुख निर्वाचक प्रशिक्षक डॉ राधाकृष्ण सोनी ने सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग ने इस बार उन मतदाताओं को घर बैठे वोट देने का अधिकार दिया है जो मतदान स्थल तक जाने में असमर्थ है। कार्यक्रम में निर्वाचन विभाग के भव्य कटारिया ने मतदाता शपथ दिलवाई।

कटारिया ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ के कुल 35 बूथों से 80 से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान किया जाएगा। जो मतदाता इस कार्यक्रम में किसी कारणवश उपस्थित न हो पाए हो उनका सम्मान पत्र संबंधित बीएलओ घर जाकर उनका सम्मान करेंगे। आज 50 वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान किया गया जिनमे श्री केसराराम और श्री डूंगरमल ओझा शतायु मतदाता है।

सहायक प्रशासनिक अधिकारी सुरेंद्र सेवग, वरिष्ठ सहायक भारत शर्मा, कपिल मुनि सहारण, बीएलओ सूरजभान प्रजापत, श्याम सारस्वत, विक्रम सेन, सांवरमल रैगर, पार्षद दाऊद अली, सामाजिक कार्यकर्ता बाबूलाल सोनी मौजूद रहे।
