



द खबर एक्सप्रेस 28 सितंबर 2023। शहीद ए आज़म भगतसिंह बक जन्मदिन को आज उनके सिपाहियों ने धूमधाम से मनाया। कस्बे के कालुबास स्थित वार्ड नं 1 की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शहीद भगतसिंह के जन्मदिन को खास तरीके से मनाया। सर्वप्रथम शहीद भगतसिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित करके पुष्पांजलि दी गयी। इस दौरान गुरुदेव सोहन गोदारा, आरटीआई एक्टिविस्ट ललितसिंह ओड, सुभाष जावा, बेगराज मेघवाल, तिलोक नायक, भलाराम मेघवाल, चेतन मेघवाल, सुशील सांसी, संदीप जयपाल के अलावा महिला आरटीआई एक्टिविस्ट पूजा शर्मा, यसोदा सिद्ध, भावना सिंधी, सिया सेन मौजूद रहे।

उसके बाद मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति की महिला सदस्याओ ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में जनसेवा ब्लड बैंक बीकानेर ने रक्त संग्रहण किया। सुभाष जावा ने बताया कि रक्तदान शिविर में युवक एवं युवतियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। क्षेत्र में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ी है। गुरुदेव सोहन गोदारा ने सभी युवाओ को भगतसिंह के जीवन चरित्र और रक्तदान के बारे मे बताया।




रक्तदान शिविर में वरिष्ठ समाजसेवी तुलसीराम चोरडिया, श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष श्रीमती अंजू पारख, Sfi जिला अध्यक्ष मुकेश सिद्ध, गौरव टाडा, गोपी पुनिया, विवेक लावा, नानूराम मेघवाल, ईशर मेघवाल, त्रिलोक नायक सहित अनेक युवा मौजूद रहे।


