




द खबर एक्सप्रेस 26 सितंबर 2023। तेजा मंदिर श्रीडूंगरगढ़ में तेजा दशमी पर विशाल भक्तिमय जागरण का आयोजन हूआ। इस जागरण में झोरड़ा के प्रसिद्ध कलाकार राजू स्वामी एंड पार्टी ने अपनी शानदार प्रस्तुति से आये हुए सभी भक्तों को तेजाजी महाराज के भजनों पर झुमाया। जागरण में मुख्य अतिथि श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति की प्रधान सावित्री देवी गोदारा ने आये हुए सभी भक्तों का स्वागत अभिनन्दन किया। वीर तेज मन्दिर मेला कमेटी से चांदरतन चाहर, सहीराम गोदारा, श्रवण जाखङ, सोहनलाल नैण, गोरधन खिलेरी, भगवानाराम गोदारा, रेवंतराम दुसाद ने प्रधान सावित्री देवी गोदारा व कलाकारों का स्वागत किया । प्रधान सावित्री देवी गोदारा ने तेजा मन्दीर में टिन शेड, महर्षि दयानंद छात्रावास में शौचालय व मूख्य द्वार सहीत 34 लाख के कार्यों का लोकार्पण किया।


शहीद भगतसिंह के जन्मदिन पर होगा विशाल रक्तदान

भगतसिंह के जन्मदिन पर 28 सितंबर को युवाओ द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन कस्बे के कालुबास स्थित अम्बेडकर कॉलोनी में रखा गया है। सुभाष जावा ने बताया कि कस्बे की वार्ड नं 1 की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा जिसमें शहीद ए आजम भगतसिंह को श्रद्धांजलि दी जायेगी।

श्री तोलियासर भैरुँ भक्त मंडल गोहाटी (आसाम) द्वारा 27 सितंबर से 29 सितंबर तक तोलियासर धाम में 9वां विशाल भण्डारा रखा गया है। मण्डल के ताराचन्द सारस्वत ने बताया कि भण्डारा शिव मंदिर प्रांगण में रखा जायेगा। 26 सितंबर को शिवरुद्र अभिषेक और भैरुँ मन्दिर में हवन और श्रृंगार किया जायेगा। 27 सितंबर को तोलियासर भैरुँ मन्दिर के प्रांगण में भव्य जागरण का आयोजन होगा।

