



द खबर एक्सप्रेस 24 सितंबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ की प्रमुख सामाजिक संस्था अणुव्रत समिति श्रीडूंगरगढ़ का आज स्थानीय तेरापंथ भवन (धोलिया नोहरा) में साध्वीश्री डॉ सम्पूर्णयशा के सान्निध्य शपथग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह में कस्बे के प्रमुख भामाशाह और समाजसेवी स्व. विजयसिंह पारख को श्रद्धांजलि दी गयी। समारोह में संस्कार इनोवेशन पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा नशामुक्ति संदेश के साथ संगीतमय प्रस्तुति दी गयी। समारोह के मुख्य अतिथि भीकमचंद जी पुगलिया ने समस्त सदस्यों और उपस्थित गणमान्य नागरिकों को अणुव्रत के सिद्धांतों को अपने जीवन मे अपनाने की बात कही। अणुव्रत विश्व भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश जी नाहर ने अणुव्रत समिति के सभी सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई। नाहर ने सभा को संबोधित करते हुए अणुव्रत के व्रतों को अपने जीवन मे उतारने का संकल्प लेने का आह्वान किया। विजयराज सेठिया ने अणुव्रत गायन पेश करते हुए स्व. विजयसिंह पारख के जीवन कृतित्व के बारे में बताया। पर्यावरणविद श्यामसुंदर ज्याणी ने पर्यावरण जागरूकता का संदेश देते हुए अणुव्रत में पर्यावरण संरक्षण की अवधारणा बताई।

साध्वीश्री डॉ सम्पूर्णयशा ने बताया अणुव्रत का महत्व

साध्वीश्री ने कहा कि 75 साल पहले आचार्य तुलसी द्वारा अणुव्रत आंदोलन की नींव रखी गयी थी। पूरे देश मे 75वां अणुव्रत महोत्सव मनाया जा रहा है। अणुव्रत का सूत्रपात किसी भी प्रकार की अनैतिकता को रोकने के लिए छोटे छोटे व्रतों के रूप में हुआ। इसका उद्देश्य मानव में मानवता का विकास करना रहा। अणुव्रत किसी संप्रदाय से बंधा हुआ न होकर यह पूरी मानव जाति के लिए महत्वपूर्ण आयाम है।
ये रहे मंचासीन….
साध्वीश्री डॉ सम्पूर्णयशा जी, अणुव्रत विश्व भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश नाहर, महामंत्री भीखमचन्द सुराणा, डॉ कुसुम लूणिया, संचय जैन के साथ भीखमचन्द पुगलिया और नवगठित अणुव्रत समिति श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष सुमति पारख, उपाध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी, मंत्री रणवीर सिंह खींची मंचासीन रहे।

स्व. विजयसिंह पारख को 134 रक्तवीरों ने दी श्रद्धांजलि
कस्बे के प्रमुख भामाशाह और क्षेत्र की हर सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में अपनी सहभागिता निभाने वाले वरिष्ठ समाजसेवी स्व. विजयसिंह पारख की पुण्यस्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया। शिविर में 160 रक्तदाताओं ने पंजीयन करवाया और 134 रक्तवीरो ने रक्तदान किया। इस शिविर में महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।


आज ये रहे मौजूद….
रविदास पीठ के राष्ट्रीय महामंत्री रविशेखर मेघवाल, पूर्व भाजपा देहात जिला अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, रामगोपाल सुथार, बीसूका सदस्य विमल भाटी, पूर्व विधायक किसनाराम नाई, पूर्व प्रधान छेलूसिंह शेखावत, नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती अंजू पारख, वरिष्ठ समाजसेवी तुलसीराम चोरडिया, कृषि अधिकारी डॉ कन्हैयालाल सारस्वत, रालोपा नेता विवेक माचरा, महावीर माली, भगवानाराम गोदारा, तेरापंथ युवक परिषद के सदस्य, आपणो गांव सेवा समिति के सदस्य, माहेश्वरी महिला मंडल की सदस्याओ सहित कस्बे के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



