



द खबर एक्सप्रेस 20 सितंबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ की सामाजिक संस्था महापुरुष समारोह समिति की साधारण सभा का निर्वाचन अधिवेशन समिति कार्यालय में संपन्न हुआ। संस्था के मंत्री सुशील सेरडिया ने आय व्यय एवं गत वर्षो में आयोजित गतिविधियों को प्रतिवेदन रूप में सदन के समक्ष रखा। जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। चुनाव अधिकारी वरिष्ठ पत्रकार शुभकरण पारीक ने उपस्थित सदस्यों के समक्ष निर्वाचन नियमों की जानकारी देकर निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ की एवं संस्था के सभी पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए। जिसमें अध्यक्ष पद पर श्रीगोपाल राठी, मंत्री सुशील सेरडिया, कोषाध्यक्ष निर्मल कुमार पुगलिया एवं 11 सदस्यों के एकल आवेदन प्राप्त हुए । चुनाव अधिकारी शुभकरण पारीक ने अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ,मंत्री सुशील सेरडिया, कोषाध्यक्ष निर्मल पुगलिया एवं सदस्य तुलसीराम चोरड़िया, बजरंग सेवग, डॉ मदन सैनी, विजयराज सेवग, विजय महर्षि, ललित बाहेती, कुम्भाराम घिंटाला, रवि प्रकाश शर्मा, संजय करवा, सुरेश भादानी, अशोक पारीक के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की । समिति सदस्य विजयराज सेवग ने प्रजातांत्रिक व्यवस्थाओं की महत्ती उपयोगिता पर सामाजिक संस्थाओं के संदर्भ में अपने उद्गार व्यक्त किए ।
संस्थाध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने सभी का आभार प्रकट किया ।

आडसर से खाटू श्याम दर्शन के लिए पैदल रवाना हुआ संघ
श्रीडूंगरगढ़ के आडसर गांव से आज सुबह श्री खाटू श्याम दर्शनार्थ पैदल यात्री संघ गाजे बाजे के साथ रवाना हुआ। पैदल यात्रियों ने माताजी मन्दिर और बाबा श्याम के दर्शन किये उसके बाद ग्रामीणों ने जयकारे के साथ उन्हें रवाना किया। इस पैदल यात्री संघ की सभी व्यवस्थाये महावीर सुथार, अनील सोनी, ओंकार सुथार, सुरेश बेद, सत्यनारायण सोनी सहित सभी भक्त मिलकर कर रहे है।

महत्वपूर्ण कागजो के साथ गुम हुआ पर्स, मिले तो लौटाये
कस्बे के बिग्गाबास निवासी घनश्याम लखोटिया ने बताया कि आज शाम को जब वो बाजार से घर आया तो जेब संभालने पर पता चला कि उसका पर्स कही रास्ते मे खो गया है। उन्होंने बताया कि भोलेनाथ पान भंडार से उनके निज निवास बिग्गाबास तक के मार्ग में कही पर्स गिरा है जिसमे उसके सारे महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट्स यथा पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड और रुपये है। जिस किसी भी भाई को मिले वो द खबर एक्सप्रेस या 9036222000 घनश्याम लखोटिया के निजी नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है। पाठक इस खबर को अपने दूसरे ग्रुप्स में भेजकर इनका सहयोग करे।
