




द खबर एक्सप्रेस 16 सितंबर 2023। स्वच्छ भारत मिशन के तहत आज ग्राम पंचायत टेऊ सरपंच सुनील दुगरिया व ग्राम विकास अधिकारी रोहितास को बीकानेर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद द्वारा सम्मानित किया गया। सरपंच सुनील दुगरिया ने बताया कि ग्राम पंचायत टेऊ सम्पूर्ण रूप से ओडीएफ मुक्त हो गया है। ग्राम पंचायत में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिये धरातल पर कार्य किये गए है। गत बारिश के दिनों में पंचायत में वृक्षारोपण का कार्य वृहत स्तर पर किया गया था जिसमे हजारो पेड़ लगाये गए थे। पंचायत स्तर पर स्वच्छता के लिए शानदार कार्य करने पर जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित होना गौरवपूर्ण है।

