



द खबर एक्सप्रेस 12 सितंबर 2023। राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना, राजस्थान सरकार के शांति एवं अहिंसा विभाग की ओर से जारी भर्ती प्रक्रिया में महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों का साक्षात्कार (इंटरव्यू) आज बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ के शहरी क्षेत्र में शुरू हुए है।
अहिंसा विभाग के ब्लॉक संयोजक एवं बीसूका सदस्य विमल भाटी ने बताया कि आज वार्ड नं 1 से 14 तक के कुल 75 आवेदकों का साक्षात्कार लिया गया। कुल एक सौ पचास आवेदनों में से शेष आवेदकों के साक्षात्कार अब परसो होंगे।
इंटरव्यू पैनल में श्रीडूंगरगढ़ उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी, नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी कुंदन देथा, अहिंसा विभाग के ब्लॉक संयोजक एवं बीसूका सदस्य विमल भाटी, सह संयोजक अयूब खान, गांधी दर्शन के विशेषज्ञ सेवानिवृत्त शिक्षक ओमप्रकाश गांधी शामिल रहे।

