



द खबर एक्सप्रेस 09 सितंबर 2023। लॉयन्स क्लब ग्रेटर श्रीडूंगरगढ़ द्वारा लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल की डायबिटीज एवं चाइल्ड केंसर अवेयरनेस रैली “परिभ्रमण” का स्वागत श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत। लॉयन्स क्लब श्रीडूंगरगढ़ के मेम्बरशिप कमेटी के चेयरमैन लॉयन कन्हैयालाल सारस्वत ने बताया कि लॉयन्स क्लब हमेशा ही जनहित के सामाजिक एवं जागरूकता के कार्यक्रम करती रही है इसी कड़ी में आमजन में डायबिटीज और चाइल्ड केंसर की जागरूकता लाने के लिए लॉयन्स क्लब इंटरनेशनल जयपुर से लेकर ऊना तक कार रैली निकाल रही है। इस रैली का स्वागत लॉयन महावीर माली, लॉयन्स क्लब श्रीडूंगरगढ़ यात्रा के अध्यक्ष मनोज गुसाईं, सचिव पूनम सुथार, कोषाध्यक्ष हंसराज माली, रमेश सुनार, भगवानाराम स्वामी, रमेश मूंधड़ा, सत्यनारायण स्वामी, C.A. रवि शर्मा, बजरंग भामू, मनीष शर्मा, तोलाराम बजाज सहित बीकानेर लॉयन्स क्लब से रीजनल चेयरपर्सन मधु खत्री, और डॉ विजयलक्ष्मी व्यास ने भी किया।यह रैली जयपुर से प्रान्तपाल लॉयन ओमप्रकाश गगड के नेतृत्व में ऊना पहुंचेगी।


