




द खबर एक्सप्रेस 09 सितंबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र जलदाय विभाग की लापरवाही और नाफरमानी के साथ ही अधिकारियों की हठधर्मिता का शिकार हो रहा है। अधिकारी द्वारा जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जनता पेयजल के लिए त्राहि त्राहि कर रही है। इसी संकट को देखते हुए श्रीडूंगरगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथी तुलसीराम चोरडिया ने पत्र लिखकर विभाग की नाकामियों और विफलता के बारे में जानकारी दी। चोरडिया ने द खबर एक्सप्रेस को बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जलदाय विभाग और उसके अधिकारियों के लापरवाह और गैरजिम्मेदार रवैये पर कार्यवाही करने की भी मांग की है।


