



द खबर एक्सप्रेस 04 सितंबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ शहर के नेताओ और जनप्रतिनिधियों के साथ साथ जिम्मेदार संस्थाओं की उदासीनता का दंश कस्बा अघोषित बिजली कटौती के रूप में झेल रहा है। शहर में एक महीने से अधिक से सुबह 7 से 8:30 बजे तक अघोषित बिजली कटौती हो रही है और कोई भी जनप्रतिनिधि और नेता इसके खिलाफ आवाज़ नही उठा रहे जबकि सुबह सुबह विद्यार्थियों को पढ़ने जाने और अन्य घरेलू कार्यो के लिए बिजली की नितांत आवश्यकता होती है।
बिजली कटौती विभागीय या मनमर्ज़ी…?
विद्युत विभाग के जेईएन कभी भी फोन नही उठाते और ना ही विभाग के अधिकारी इस पर कोई संतोषजनक जवाब दे पा रहे है। सूत्रों के अनुसार सुबह बिजली कटौती के कोई भी आदेश विभाग द्वारा नहीं है। यहाँ का स्थानीय विद्युत विभाग शहर के नेताओ और जनता की उदासीनता के कारण अपनी मनमर्ज़ी और हठधर्मिता से बिजली कटौती कर रहा है।

