



द खबर एक्सप्रेस 02 सितंबर 2023। कल 3 सितंबर को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में विश्वकर्मा महाकुम्भ का आयोजन में हो रहा है। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के तहसील अध्यक्ष महेश राजोतिया ने बताया कि कल 03 सितंबर को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में “विश्वकर्मा महाकुंभ” का आयोजन होगा जिसमें बीकानेर जिले से विश्वकर्मा समाज बंधु आज रात्रि 10 बजे बसों एवं छोटी गाड़ियों से रवाना होकर जयपुर प्रस्थान करके महाकुम्भ का हिसा बनेंगे। क्षेत्र के भाजपा नेता रामगोपाल सुथार एवं तहसील अध्यक्ष महेश राजोतिया ने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के सभी गांवों और कस्बे के विश्वकर्मा समाज के सभी बंधुओ से जयपुर कूच करने का आह्वान किया है। भाजपा नेता रामगोपाल सुथार ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से 05 बसो एवं 10-15 छोटे संसाधनों से जयपुर रवाना होंगे।

