एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

ईमानदार विधायक के राज में बेईमानो की चांदी, प्रशासन की आंखे बंद तो शासक मौन, श्रीडूंगरगढ़ में भूमाफियाओं का राज, करीब 35 बीघा जमीन पर गिद्ध नजर

Published on: May 1, 2025

The Khabar Xpress 01 मई 2025। राजस्थान में गत विधानसभा चुनावों में श्रीडूंगरगढ़ से विजय हुए भाजपा विधायक ताराचंद सारस्वत से क्षेत्रवासियों की उम्मीदें पंख फैलाकर परवान चढ़ी थी कि क्षेत्र को पहली बार ऐसा विधायक मिला है जो पूर्व में ही साधन संपन्न है और पूर्व विधायको की वंशानुगत राजनीति से भी छुटकारा मिलेगा। सर्वविदित है कि विधायक पुत्र अपने व्यावसायिक जीवन मे व्यस्त है उन्हें क्षेत्र की राजनीति में किसी भी प्रकार की रुचि नहीं है। विधायक स्वयं भी आमजन की नजरों में भले मानस है। विधायक द्वारा क्षेत्र में श्रीडूंगरगढ़ से पूनरासर की सड़क, बिग्गा-तोलियासर की सड़क जैसे कई सराहनीय कार्यो ने उनकी विकासवादी सोच को दर्शाया अपितु उनके व्यवहार ने आमजन के बीच उनकी ईमानदार नेता की छवि को उजागर किया।

ईमानदार विधायक के राज में बेईमानो की चांदी

एकतरफ जहां विधायक की ईमानदारी की चर्चाएं आम है तो बेईमानो और भूमाफियाओं की चांदी हो रखी है। पूर्व में भी The Khabar Xpress में हमने न्यू बॉम्बे कॉलोनी के आगे नगरपालिका भूमि पर अवैध भूमाफियाओं द्वारा कब्जा करने का वीडियो भी लगाया था लेकिन आजतक उस पर प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं कि गयी है। लगता है उन्होंने अपनी आंखें बंद कर रखी है तो वही शासक द्वारा भी किसी भी प्रकार की कार्यवाही न कर मौन स्वीकृति सी दे दी गयी है।

श्रीडूंगरगढ़ में भूमाफियाओं का राज, करीब 35 बीघा जमीन पर गिद्ध नजर

ऐसा लग रहा है कि श्रीडूंगरगढ़ शहर का कोई धणी धोरी रह गया है। श्रीडूंगरगढ़ विधायक के इर्द गिर्द भी ऐसे लोगो का जमावड़ा रहता है जो कि विधायक को क्षेत्र की धरातलीय वास्तविकता से रूबरू नहीं करवा रहे है। श्रीडूंगरगढ़ में भूमाफियाओं का राज हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग 11 के नजदीक करीब 35 बीघा नगरपालिका की जमीन पर भूमाफियाओं की गिद्ध नजर पड़ गयी है। सूत्रों के मुताबिक कस्बे के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित श्रीमती सद्दु देवी पारख राजकीय महाविद्यालय के ठीक पीछे पूर्व दिशा की तरफ नगरपालिका की करीब 35 बीघा बेशकीमती भूमि को भूमाफियाओ ने अपने कब्जे में ले लिया है। सूत्रों के अनुसार इस पूरे प्रकरण में राज के नजदीकी लोगो का भी हिस्सा बताया जा रहा है। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार उक्त भूमि के कुछ भाग के पट्टे भी इन भूमाफियाओं द्वारा बना लिए गए है। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार वहां कॉलोनाइजर द्वारा कॉलोनी काटी जा रही है उसी की आड़ में नगरपालिका की कुछ भूमि को भी अधिग्रहित कर लिया गया है।

विधायक की अनदेखी के कारण भूमाफियाओं के हौंसले बुलंद

श्रीडूंगरगढ़ विधायक सरल हृदय पुरुष है। भूमाफियाओं द्वारा उनकी सहृदयता का अनुचित लाभ उठाया जा रहा है साथ ही विधायक के नजदीकी लोगो द्वारा भी ऐसी कोई जानकारी विधायक महोदय को नहीं दी जा रही है जिससे कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला आ पाए। विधायक द्वारा की जा रही इस प्रकार की अनदेखी के कारण ही भूमाफियाओं के हौसले बुलंद हो रखे है जिससे श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका की बेशकीमती जमीनों पर उनकी गिद्ध नजर जमी हुई है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पढ़ना न भूलें

खेजड़ली आंदोलन की बरसी आज, 295 सालों बाद खेजड़ली आंदोलन की फिर से जरूरत

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा लगाये जायेंगे वार्डो में शिविर, आमजन जाने क्या क्या होगा शिविर में, समस्या समाधान का मौका

सिक्किम में हुआ शहीद मेजर जनरल की प्रतिमा का अनावरण, प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सहित क्षेत्र के युवा भाजपा नेता रहे साथ

सेवा का पर्याय बना द्वारकाधीश रुणिचा पैदल यात्री संघ, गौमाता एवं अबोल जानवरो के लिये आपणो गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को किया आर्थिक सहयोग

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में समस्याओं का अंबार, उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा का संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश

17 सितंबर को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव महाअभियान को सफल बनाने के लिए जन अभियान, टीम को मिल रहा जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं का अभूतपूर्व समर्थन

Leave a Comment