



The Khabar Xpress 25 जनवरी 2025। राजस्थान सरकार शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश पर समस्त प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह मनाए जा रहे है। उसी कड़ी में श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की एकमात्र सीनियर सेकेंडरी बालिका विद्यालयमें भी आज 25 जनवरी को वार्षिकोत्सव मनाया गया। वार्षिकोत्सव का आरम्भ डॉ. मनीष कुमार सैनी नोडल प्रभारी (शहरी क्षेत्र) व प्रधानाचार्या श्रीमती पदमा कौशिक, उप-प्राचार्य नवीन कुमार ने मां सरस्वती का दीपोप्सव कर किया। कार्यक्रम में राजस्थानी संस्कृति से सरोबार देशभक्ति के रंगारंग कार्यक्रम हुवे। इस अवसर पर श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के चेयरमेन मानमल शर्मा, श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहकर बालिकाओं के उत्साहवर्धन किया।

विद्यालय भवन के लिये भामाशाहों से लगाई गुहार
कस्बे के एकमात्र सीनियर बालिका विद्यालय के जर्जर भवन की दयनीय दशा बताते हुए शाला के उपप्राचार्य नवीन कुमार ने क्षेत्र के समस्त भामाशाहों से गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि कस्बे के तीनों संकायों का ये एकमात्र विद्यालय है जो कि लगभग 70 वर्ष पुराना है। इसके भवन की हालत बेहद खराब हो गई है। बरसात के दिनों में शाला प्रांगण के साथ ही इसकी कक्षाओं में भी पानी भर जाता है। छतों से बारिश का पानी टपकता रहता है। विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं के भविष्य के प्रति कस्बेवासियों को अपने उत्तरदायित्वो का निर्वहन कर इसके पुनर्निर्माण की योजना बनानी चाहिये। उपप्राचार्य ने कहा कि इसकी जर्जर हालत कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।
भामाशाहों का किया सम्मान
श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने कहा कि विद्यालय में कमरों की आवश्यकता को देखते हुए सांसद कोटे से 2 कमरों के निर्माण करवाये जाने का प्रयास रहेगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नगरपालिका मण्डल अध्यक्ष मानमल शर्मा ने एक टीन शैड़-प्रार्थना स्थल बाबत निर्माण करवाने की घोषणा की।

शाला स्टॉफ द्वारा आगुन्तकों को शॉल-साफा पहनाकर अभिवादन किया गया। इसी क्रम में शाला के प्राचार्या व उप-प्राचार्य द्वारा ने सत्र 2023-24 में अच्छे अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभावान छात्राओं को सम्मान पत्र देकर हौसला अभजाई किया। प्राचार्या ने अपने अभिवादन में कहा कि छात्राओं अपने कैरियर एवं स्वाभिमान के लिए जीवन में शिक्षा की महत्ती आवश्यकता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली प्रतिभाओं व भामाशाह परिवार बृजलाल तावणिया, पार्षद अरूण कुमार पारीक, राजेश कुमार शर्मा, भाजपा नेता शिवप्रसाद तावणियाँ, श्रीमति कृष्णा देवी जाट एवं शाला में विशेष साफ सफाई कार्य में श्रीमती घेवरी देवी वाल्मिकी, सुनील कुमार, जमादार, नन्दलाल वाल्मिकी को सम्मानित किया गया।


