



The Khabar Xpress 25 जनवरी 2025। प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश पर सम्पूर्ण राजस्थान में सरकारी विद्यालयों में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह मनाए जा रहे है। उसी कड़ी में श्रीडूंगरगढ़ व आसपास के क्षेत्र में भी बड़े हर्षोल्लास से वार्षिकोत्सव मनाया गया एवं भामाशाहों का सम्मान किया गया।
पून्दलसर

नजदीकी गांव पून्दलसर के राजकीय विद्यालय में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। 1745 में पून्दलसर की जागीर को महाराजा गजसिंह ने दौलतसिंह शेखावत को प्रदान की थी। आज उन्ही के वंशजों ने उनकी पुण्य स्मृति में विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर दौलत कक्ष (हॉल) का निर्माण करवाकर शाला को सुपुर्द किया। श्रवणसिंह पुंदलसर ने बताया कि पुंदलसर के सभी शेखावत परिवार उन्ही के वंशज है। ये खंडेला से बीकानेर रियासत में आये थे। प्रिंसिपल राजवीर सिंह मीणा ने सभी ग्रामवासियों एवं दौलत सिंह शेखावत के वंशजों का आभार व्यक्त किया। वार्षिकोत्सव पर शाला परिवार ने समस्त भामाशाहों को सम्मानित कर उनका आभार जताया।

सुरजनसर
क्षेत्र के गांव सुरजनसर में आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में शाला के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में गांव के सरपंच ओमप्रकाश शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्र के समाजसेवी व भामाशाह अखिल भारतवर्षीय गुर्जरगौड़ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जोशी ने शिरकत की। जोशी ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की बात करते हुए कहा कि किसी भी समाज, परिवार और देश का उत्थान शिक्षा से ही सम्भव है। आज की पीढ़ी ही भारत का अगला भविष्य बनेगी। समारोह में भामाशाहों का सम्मान किया गया। सरपंच ओमप्रकाश शर्मा ने विद्यालय में टिन शेड बनवाने ओर चारदीवारी बनाने की घोषणा की।
सातलेरा
क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सातलेरा में शुक्रवार 24 जनवरी को वार्षिकोत्सव समारोह 2025 का आयोजन धूमधाम से किया गया। विद्यालय के मीडिया प्रभारी किशन गोपाल बीकानेरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत जैसलसर प्रशासक श्रीमती रामप्यारी देवी ने की।
मुख्य अतिथि CBEO श्री डूंगरगढ़ ओमप्रकाश प्रजापत रहे। सभी अतिथियों और गाँव के गणमान्यगणों द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके और क्षेत्र के अमर शहीदों को पुष्पांजलि देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई।
भामाशाह सम्मान
भामाशाह द्वारा विद्यालय को खेल मैदान हेतु भूमिदान

आज वार्षिकोत्सव के दौरान विद्यालय के बच्चों के लिए खेल मैदान की कमी को पूरा करके गांव की आबादी के पास ही स्थित अपनी खातेदारी जमीन में से आधा बीघा भूमि विद्यालय को दान देने वाले भामाशाह श्री श्रवण राम सुपुत्र स्व रूघाराम जाखड़ का अतिथियों द्वारा शॉल, साफा, माल्यार्पण और प्रतीक चिह्न प्रदान करके सम्मान किया गया। विद्यालय विकास में 25000/- नगद सहयोग करने वाले भामाशाह रामकिशन सुपुत्र श्री हेमाराम जाखड़ और ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से विद्यालय को 5100/- रुपए राशि का सहयोग करने वाले एस एम सी अध्यक्ष नन्दलाल सुपुत्र स्व मुरलीधर तावणियां का और विद्यालय के टॉपर विद्यार्थियों को हवाई यात्रा करवाने वाले भामाशाह श्री गोपाल जाखड़ अध्यापक सुपुत्र श्री हनुमान प्रसाद जाखड़ का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। उपरोक्त सहित कुल 53350/-रुपए का धन सहयोग समस्त ग्रामीणों द्वारा किया गया।
स्टेट प्लेयर सम्मान, प्रतिभा सम्मान और पूर्व विद्यार्थी सम्मान
इस अवसर गत सत्र में बालिका कबड्डी में बीकानेर जिले का राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाली विद्यालय की बालिका माया जाखड़ सुपुत्री श्रीराम जाखड़ का सम्मान किया गया। गत वर्ष बोर्ड परीक्षा और स्थानीय परीक्षा में अव्वल रहे विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। एस एम सी अध्यक्ष नन्द लाल सुपुत्र स्व मुरली धर तावणियां द्वारा व्यक्तिगत रूप से गत वर्ष बोर्ड परीक्षा के प्रथम श्रेणी प्राप्त कुल 25 विद्यार्थियों को कुल 16100/के नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
विद्यार्थियों के लिए बड़ी घोषणाएं
आज वार्षिकोत्सव के अवसर पर बोर्ड कक्षाओं कक्षा 10 और कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए भामाशाहों द्वारा बड़ी घोषणाएं की गई। गोपाल जाखड़ अध्यापक निवासी सातलेरा द्वारा गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी विद्यालय टॉपर को हवाई यात्रा की बड़ी घोषणा की गई।इसके साथ ही सातलेरा गाँव के निवासी किसी भी विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी के 95% से अधिक अंक प्राप्त करने पर भी हवाई जहाज की यात्रा करवाने की नई बड़ी घोषणा गोपाल जाखड़ के द्वारा की गई।इसके साथ ही उनके द्वारा 75% से अधिक उपलब्धि प्राप्त करने वाले बच्चों के लिए नगद पुरस्कार और एस एम सी अध्यक्ष नंदलाल तावणियां द्वारा भी गतवर्ष के अनुसार दोनो कक्षाओं में 60% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई।

मुख्य अतिथि ओमप्रकाश प्रजापत सी बी ई ओ द्वारा अपने उद्बोधन में ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से विद्यालय को दान के बारे में बताया और आज भामाशाह द्वारा इसके माध्यम से विद्यालय को धन सहयोग करने पर प्रसन्नता व्यक्त की और विद्यार्थियों को आगामी बोर्ड परीक्षा की अच्छी तैयारी करने के लिए प्रेरित किया। ग्राम पंचायत जैसलसर प्रशासक रामप्यारी देवी ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का संदेश दिया। प्राचार्य नौरत मल शर्मा ने विद्यालय में सहयोग करने वाले सभी भामाशाहों का और ग्रामीणों आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम का प्रभावी मंच संचालन नूजल इस्लाम काजी द्वारा किया गया। खुमाराम जाखड़, श्रवण राम जाखड़,खेताराम जाखड़,हुकमाराम जाखड़, लिछमण राम जाखड़, रामेश्वर जाखड़, भगवाना राम तावणियाँ, साँवर मल तावणियाँ,श्रीभगवान, खुमाराम मेघवाल,सामाजिक कार्यकर्ता गौरीशंकर तावणियाँ, मोतीलाल तावणियाँ, नंदलाल शर्मा, ,पन्नाराम जी भुंवाल,खींयाराम तरड़,ओमसिंह,जगदीश प्रसाद कत्थक, भँवर लाल लिखाला, भागीरथ मेहरा, बीरमाराम मेहरा, किशन लाल मेघवाल, लिखमाराम, चिमनाराम मेहरा, श्रवण मेघवाल,केशरीसिंह, कानाराम जाखड़,बख्ताराम, महावीर सिंह, मालाराम लिखाला, मोहन लाल वारंट ऑफिसर आदि ग्रामीण जनों और,डॉ रोशनी गोस्वामी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी सहित सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में विद्यालय स्टॉफ मुकेश कुमार, सुरेश कुमार, अमरचंद, लल्लूराम, नीलम कंवर, वन्दना, सुमम, अनुराधा और पूजा का सहयोग रहा।
धर्मास
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धर्मास में आज वार्षिकोत्सव समारोह 2025 का आयोजन प्राचार्य अरविंद कुमार तनाण की अध्यक्षता में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अमराराम जी पवार और विशिष्ट अतिथि भंवर लाल जी बना रहे विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई वर्ष 2024 में राजकीय सेवा में चयनित धर्माश के युवाओं को प्रशस्ति पत्र और समृति प्रतीक चिन्ह देकरकर सम्मानित किया गया इस दौरान विद्यालय विकास हेतु धरमास के विभिन्न भामाशाहों द्वारा आर्थिक सहयोग दिया विद्यालय द्वारा पिछले वर्ष बोर्ड परीक्षा और स्थानीय परीक्षा में अव्वल रहे विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र मोमेंट देकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम के मंच संचालन श्री लक्ष्मी नारायण भादू एवं श्रीमती शारदा चौधरी के द्वारा किया गया। इस दौरान श्री संजय चौधरी श्रीमती संगीता श्री शिवराज सिंह शेखावत श्री कमलेश कुमार श्री चांदरतन शर्मा अमनश्री मीणा अंकिता श्रीमती भावना कुमारी ममता श्री किशन लाल सांखला श्री मोटाराम जी पवार श्री मनोज कुमार राजपूत श्री मदन मेघवाल का सहयोग रहा तथा इस दौरान विद्यालय मैं पुराने कुंड के जिर्णोद्धार के लिए श्री शंकर लाल जाखड़ ( हिरावतान ) के द्वारा विद्यालय परिवार को ₹100000 की सहयोग राशि भेंट की गई।

खारड़ा एवं राजेरां
क्षेत्र के नजदीकी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खारड़ा में शनिवार को विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक ओम प्रकाश सारस्वत, डायरेक्टर रवि सारस्वत, सरपंच प्रतिनिधि श्री चंद सारस्वत, भामाशाह जगनाथ राम सारस्वत ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों के मनोहारी नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति ने अभिभावकों व अन्य क्षेत्रीय लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्यालय प्रबंधन ने अपनी उपलब्धियों व बच्चों को कंप्यूटर लैब, अन्य तरीके से बच्चों को शिक्षा देने के तौर तरीकों को बच्चों व उनके अभिभावकों व क्षेत्रीय लोगों से साझा करने व शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए उनके विचार विद्यालय प्रबंधन से साझा करने के लिए शनिवार को वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के बाद विभिन्न खेल प्रतियोगिता में विजेता बच्चों के सम्मान समारोह के साथ शुरू हुआ। खेल प्रतियोगिता में छात्रों की उपलब्धियों की पहचान के साथ ही उनकी रुचि के खेलों व शारीरिक क्षमता की पहचान करने के साथ ही साथ टीम वर्क पर जोर दिया गया।

खेल समारोह के बाद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए छात्रों ने अपनी विविध क्षमताओं और रचनात्मकता को दिखाया। बच्चों के मनोहारी नृत्य प्रस्तुतियों से लेकर सुरीली संगीतमय प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक ओम प्रकाश सारस्वत ने छात्रों को प्रेरित किया कि वे उत्कृष्टता की दिशा में प्रयास करें और अपने सपनों को समर्पण और सतत् परिश्रम के साथ प्राप्त करें। उन्होंने शिक्षा के महत्व को, उनके भविष्य को आकार देने में हमेशा सार्थक माना और उन्हें समझाया कि वे चुनौतियों को वृद्धि के अवसर के रूप में ग्रहण करें।
भामाशाह सम्मान समारोह में भामाशाह जगन्नाथ जी सारस्वत एवं भामाशाह पंचायत समिति सदस्य रवि सारस्वत का संस्था प्रधान श्री ओम सारस्वत द्वारा साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
इस अवसर पर भामाशाहो के साथ श्रीचंद जी सारस्वत, सत्यनारायण सारस्वत, छोटूराम नाई, हरचंद गोदारा ,तोलुराम नायक, श्रीकृष्ण सारस्वत, रेवंत दास आदि उपस्थित थे
मंच संचालन दीपक टोगसिया श्री रामदयाल शर्मा ने किया सभी स्टाफ सदस्य इस अवसर पर उपस्थित थे। नव चयनित लेखाकार अभिषेक कायल का भी इस अवसर पर सम्मान किया।
साथ ही ग्राम पंचायत राजेरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित किया गया
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महेंद्र गोदारा ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमती माधवी पाल संस्था प्रधान ने विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीपक प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की।

जैसलसर
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलसर में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम 25 जनवरी को शिक्षाविद भीखराज जाखड़ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्यअतिथि भामाशाह ठाकर सवाईसिंह बीका, विशिष्ट अतिथि बजरंगराम चाहर, लेखराम शर्मा, चाँदराम चाहर, नरेश कुमार सारस्वत, भंवरलाल नाइ, सुरजाराम चाहर, भंवरलाल सुथार, गोपालराम गोदारा, तिलोकाराम जाखड़, मनीष गिरी, सहिराम मेघवाल मंचासीन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य देवीसिंह पुरोहित ने कहा कि विद्यार्थी राष्ट्र की भावी पीढ़ी है अतः विद्यार्थियों को अपने दायित्वों को समझते हुए शिक्षा के प्रति चिंतनशील होना चाहिए, समाज एवं राष्ट्र के प्रति मनन करना चाहिए। चांदराम चाहर, लेखराम शर्मा, घड़सीराम, भंवरलाल सुथार, सहिराम मेघवाल ने बच्चों को कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम में सिद्धि विनायक स्टोर के प्रोपराइटर सहिराम मेघवाल ने पूर्व सत्र 2023-24 में कक्षा 5 से 12 तक के कक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को मोमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किया। विद्यालय के भामाशाह सहिराम मेघवाल, मनीष गिरी गोस्वामी, राजूराम नाइ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। बच्चों ने भारतीय सभ्यता और संस्कृति को प्रदर्शित करने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में युवा शक्ति एवं बच्चे उपस्थित रहे। उप प्रधानाचार्य गोत्तमसिंह जांगिड़ ने सभी का आभार प्रकट किया।


