एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

सावधान ! बाजार में आ गया सीमेंट वाला लहसुन, जानें कैसे करें पहचान

Published on: August 22, 2024

The Khabar Xpress 22 अगस्त 2024। बाजार से लहसुन खरीदकर खा रहे हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि अब सीमेंट वाला लहसुन बिक रहा है. इसे खाने से स्वाद ही कम नहीं होता है, सेहत भी बुरी तरह बिगाड़ सकता है. पेट में जाने के बाद ऑपरेशन तक कराने की नौबत आ सकती है.

ताजा मामला महाराष्ट्र के अकोला का है. बाजोरिया के रहने वाले सुधाकर पाटिल की पत्नी ने एक फेरी वाले से लहसुन खरीदा, जिसमें सीमेंट निकला. इसका वीडियो बनाकर उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. उन्होंने बताया कि जब लहसुन खरीदा था, तब वह एकदम सही दिख रहा था लेकिन सब्जी में डालने के लिए जब तोड़ा तो टूटा ही नहीं. चाकू से काटा तो इसमें सीमेंट निकला. ऐसे में अगर आप भी लहसुन खरीद रहे हैं तो सबसे पहले उसे चेक कर लें. 

सीमेंट से बने लहसुन पर चढ़ा था सफेद रंग
नकली लहसुन बनाने के लिए सीमेंट का उपयोग किया गया था. इस नकली लहसुन पर सफेद रंग का भी चढ़ाया गया था. इससे यह असली लहसुन जैसा दिखाई दे रहा था. इसे लहसुन के बीच मिलाकर बेच दिया गया. ऐसा आरोप रिटायर्ड पोलिस कर्मचारी ने फेरीवाले पर लगाया है.

नकली लहसुन के नुकसान

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, नकली लहसुन (Fake Garlic) में बहुत ज्यादा केमिकल होता है. इसमें अक्सर बैक्टीरिया केमिकल पाए जाते हैं, जो पाचन को बिगाड़कर रख देते हैं. इसे खाने से एलर्जी और कुपोषण जैसी समस्याएं हो सकती हैं. सीमेंटेड लहसुन शरीर के लिए बेहद खतरनाक होता है.

असली और नकली लहसुन की पहचान कैसे करें

1. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, देखने में असली-नकली लहसुन एक जैसे ही होते हैं. मार्केट में मिलने वाला नकली लहसुन काफी सफेद होता है. इसमें किसी तरह का दाग-धब्बा तक नजर नहीं आता है. लहसुन खरीदते समय उसे पलटकर देखें. अगर निचले हिस्से पर दाग नजर आ रहा है मतलब वो असली है, अगर नहीं तो समझ लें कि लहसुन नकली है.

2. असली लहसुन का सुगंध तेज होता है, जबकि नकली लहसुन में अलग आर्टिफिशियल गंध आता है या गंध ही नहीं आता है.

3. असली लहसुन घना और ठोस होता है. जब इसे पानी में डाला जाता है तो यह डूब जाता है, जबकि नकली लहसुन पानी में तैरता रहता है.

ये भी पढ़े- श्रीडूंगरगढ़ के तोलियासर गांव की युवतियों पर अफीम का प्रचार करने पर एनडीपीएस एक्ट में मुकद्दमा दर्ज

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की राय अवश्य ले लें। The Khabar Xpress की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है। 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पढ़ना न भूलें

खेजड़ली आंदोलन की बरसी आज, 295 सालों बाद खेजड़ली आंदोलन की फिर से जरूरत

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा लगाये जायेंगे वार्डो में शिविर, आमजन जाने क्या क्या होगा शिविर में, समस्या समाधान का मौका

सिक्किम में हुआ शहीद मेजर जनरल की प्रतिमा का अनावरण, प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सहित क्षेत्र के युवा भाजपा नेता रहे साथ

सेवा का पर्याय बना द्वारकाधीश रुणिचा पैदल यात्री संघ, गौमाता एवं अबोल जानवरो के लिये आपणो गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को किया आर्थिक सहयोग

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में समस्याओं का अंबार, उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा का संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश

17 सितंबर को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव महाअभियान को सफल बनाने के लिए जन अभियान, टीम को मिल रहा जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं का अभूतपूर्व समर्थन

Leave a Comment