



The Khabar Xpress 17 अगस्त 2024। श्रीडूंगरगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घुमचक्कर के पास योगेश कृषि स्टोर का उद्घाटन आज विधायक ताराचंद सारस्वत ने किया। स्टोर के संचालक योगेश सारस्वत ने बताया कि हमारा उद्देश्य किसानों को उच्चतम क्वालिटी के खाद, बीज और कीटनाशक उचित मूल्य पर उपलब्ध करवाना है। योगेश ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र कृषि प्रधान क्षेत्र है यहाँ की मिट्टी के अनुसार ही फसलों में कीटनाशक का छिड़काव होना चाहिए। कृषि विशेषज्ञों के अनुभवों के आधार पर ही किसानों को कीटनाशकों की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही स्टोर पर कृषि उपयोग के यंत्र व सामान भी उपलब्ध रहेगा। इस दौरान कृषि अधिकारी कन्हैयालाल सारस्वत, बृजमोहन सारस्वत, विमल भाटी, शिवप्रसाद तावणियाँ, परमेश्वर स्वामी, महावीर स्वामी, सांवरमल सारस्वत, महेश राजोतिया, भवानी तावणियाँ, पूर्व सरपंच रतन सिंह केऊ, सुनील सारस्वत, सुलतान स्वामी, मेघराज तावणियाँ इंदपालसर, लालूराम कूकना, महेश पारीक, विजय सिंह, महेंद्र सिंह, जयप्रकाश सहारण, आदित्य सिंह, कमल किशोर हेमासर, देवकरण सरस्वा, लेखराम गोदारा, संपत सारस्वत, मनोज टाक, रामचंद्र ओझा, ओमप्रकाश ओझा, एडवोकेट चंद्रप्रकाश बारूपाल उपस्थित रहे।


