एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

काल के क्रूर हाथो ने छीनी चार जिंदगियां, कस्बे में हर तरफ माहौल गमगीन

Published on: December 11, 2023

द खबर एक्सप्रेस 11 दिसंबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ से महज कुछ ही किलोमीटर दूर सातलेरा गांव से आगे राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल देर शाम हुए भीषण हादसे में क्षेत्र के चार नागरिक काल कलवित हो गए। एक व्यक्ति के गंभीर चौटे आयी जिसे बीकानेर रेफर कर दिया गया। चार मृतकों में 3 कस्बे के कालूबास निवासी है और एक निकटवर्ती गांव जैसलसर का निवासी था। घटना के तुरंत बाद ही पूरे कस्बे में सन्नाटा छा गया। हर ओर इस विभित्सिका में काल ग्रास बने क्षेत्रवासियों के लिये शोक की लहर व्याप्त हो गई। आपणो गांव सेवा समिति के सेवादारों ने एम्बुलेंस के माध्यम से मृतकों और घायलों को श्रीडूंगरगढ़ के उपजिला स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। बोलेरो पिकअप गाड़ी और ट्रक की आमने सामने की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पीकअप में सवार 5 जनों में से तीन जनो ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। वही एक ने श्रीडूंगरगढ़ हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही रास्ते मे दम तोड़ दिया। एक घायल अनिल को तुरंत प्रभाव से बीकानेर रेफर किया गया। द खबर एक्सप्रेस को इस घटना की जानकारी तुरंत मिली लेकिन मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए खबर प्रकाशित नहीं की गयी।

श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने बताया की श्रीडूंगरगढ़ के मोहल्ला कालूबास निवासी रामचंद्र मोट (45) पुत्र लक्ष्मीनारायण, रमेश माली (35) पुत्र केसराराम माली,भंवरलाल पुरोहित (60), पवन तिवाड़ी सीकर से लौट रहे थे और हरिराम पुत्र गणेशाराम जाट निवासी जैसलसर ने बिग्गा के पास उनसे लिफ्ट ली कि वो कस्बे तक आ सके। श्रीडूंगरगढ़ से 10 किलोमीटर पहले बिग्गा से आगे नेशनल हाईवे पर सातलेरा गांव के पास अचानक सामने से आ रहे ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही रामचंद्र मोट, रमेश माली, भंवरलाल पुरोहित (60) की मौत हो गई। गंभीर घायल हरिराम ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने चारों शवों को श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया है। गंभीर रूप से घायल पवन तिवाड़ी को पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया है।

श्रीडूंगरगढ़ से लेकर बीकानेर तक प्रशासन पहुंचा हॉस्पिटल

घटना इतनी बड़ी थी कि श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचन्द सारस्वत, उपखण्ड अधिकारी मुकेश कुमार, तहसीलदार राजवीर कड़वासरा, समाजसेवी बृजलाल तावणियाँ, बिग्गा सरपंच जसबीर सारण सहित कस्बे के अधिकांश नागरिक उपजिला स्वास्थ्य केंद्र पर आगये। वहीं बीकानेर पीबीएम में रेफर किये गए घायल पवन की कुसक्षेम पूछने जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, एसपी तेजस्विनी गौतम सहित जिले आलाधिकारी पहुंचे और अस्पताल प्रशासन को इलाज में किसी भी तरह की कोताही न बरतने की बात कही।

श्रीडूंगरगढ़ में ये दूसरा बड़ा हादसा है। इससे पहले सुबह ट्रक और बोलेरो की टक्कर हो गई। बोलेरो में सवार पति, पत्नी और बेटा घायल हो गए। ट्रक में आग लग गई थी।

उपखण्डअधिकारी ने अस्पताल प्रशासन से ली घटना की जानकारी

विधायक ताराचन्द सारस्वत भी हॉस्पिटल पहुंचे

आपणो गांव सेवा समिति के सेवादार रहे सक्रिय

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment