एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में 76 उम्मीदवार हैं चुनाव मैदान में, नोखा- श्रीडूंगरगढ़ में 14- 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, कोलायत में सबसे कम 6 उम्मीदवार उतरेंगे चुनाव में

Published on: November 10, 2023

द खबर एक्सप्रेस 10 नवम्बर 2023। श्रीडूंगरगढ़ व नोखा में विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 14- 14 प्रत्याशी और सबसे कम कोलायत से 6 प्रत्याशी चुनाव में है। बीकानेर पूर्व से 13 उम्मीदवार, बीकानेर पश्चिम से 11, खाजूवाला से 8, लूणकरनसर से 10, कोलायत से 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।
नाम वापसी के बाद विधानसभा वार चुनाव मैदान में बचे प्रत्याशी
बीकानेर पश्चिम से इण्डियन नेशनल कॉंग्रेस से बुलाकी दास, भारतीय जनता पार्टी से जेठानंद,बहुजन समाज पार्टी से रवीन्द्र कुमार, आम आदमी पार्टी से मनीष शर्मा, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुरेश चंद्र, बजरंगलाल, किसन सिंह, मोहम्मद हुसैन, जय सिंह यादव, शबनम बानो, दिलीप कुमार जोशी चुनाव मैदान में है।

बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से इण्डियन नेशनल कॉंग्रेस यशपाल, भारतीय जनता पार्टी से सिद्धि कुमारी, बहुजन समाज पार्टी से गोमती , राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से मनोज बिश्नोई, अभिनव राजस्थान पार्टी से हरद्वारीलाल मेहरा, पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी से भगवान सिंह तथा निर्दलीय प्रत्याशी तोलाराम उपाध्याय, निर्मला केलानिया, लालचंद , केदारनाथ खत्री, तीर्थराम, मीना, मोहर सिंह यादव चुनाव मैदान में है।

श्रीडूंगरगढ़ से इण्डियन नेशनल कॉंग्रेस से मंगलाराम गोदारा, भारतीय जनता पार्टी से ताराचंद, कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इण्डिया से गिरधारी लाल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से डॉ. विवेक माचरा, अभिनव राजस्थान पार्टी से श्रवण सिंह पुंदलसर, , बसपा से राजेन्द्र कुमार, असंख्य समाज पार्टी से आशा राम तथा निर्दलीय अपराजित बैदा, सांवत सिंह, ईश्वरचंद, प्रीति शर्मा, भीखाराम नाई,मनोज कुमार सारस्वत व नारायण चुनाव लड़ रहे है।

खाजूवाला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से इण्डियन नेशनल कॉंग्रेस से गोविन्दराम मेघवाल, भारतीय जनता पार्टी से डॉ.विश्वनाथ मेघवाल, जननायक जनता पार्टी से सीताराम, पब्लिक पॉलिटिकल पार्टी से घनश्याम, बहुजन समाज पार्टी से मायावती, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से जयप्रकाश, असंख्य समाज पार्टी से मांगीलाल तथा निर्दलीय पप्पूराम चुनाव मैदान में है।

कोलायत विधानसभा क्षेत्र में इण्डियन नेशनल कॉंग्रेस से भंवर सिंह भाटी, भारतीय जनता पार्टी से अंशुमान सिंह भाटी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से रेवन्त राम पंवार, बहुजन समाज पार्टी से प्रतापराम, अभिनव राजस्थान पार्टी से मनफूल कड़वासरा और निर्दलीय प्रत्याशी विमला चुनाव मैदान में है।
लूणकनसर विधानसभा क्षेत्र में इण्डियन नेशनल कॉंग्रेस से डॉ. राजेन्द्र मूण्ड, भारतीय जनता पार्टी से सुमित गोदारा, बहुजन समाज पार्टी से खेताराम, असंख्य समाज पार्टी से फूसाराम, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से शिवदान राम और निर्दलीय श्याम सुन्दर, वीेरेन्द्र बेनीवाल, ओम प्रकाश, भरत राम कस्वां, प्रभुदयाल सारस्वत चुनाव मैदान में है।

नोखा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में इण्डियन नेशनल कॉंग्रेस से सुशीला देवी डूडी, भारतीय जनता पार्टी से बिहारी लाल, विकास मंच से कन्हैया लाल झंवर, बहुजन समाज पार्टी से परमाराम, बहुजन मुक्ति पार्टी से हंसराज पन्नू, इण्डियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी से उमरदीन और निर्दलीय प्रत्याशी सुशीला, कन्हैयालाल, मगनाराम, मोतीराम, राम प्रताप वासुदेव बडगुजर, कन्हैयालाल, नरपत सिंह चुनाव मैदान में है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पढ़ना न भूलें

खेजड़ली आंदोलन की बरसी आज, 295 सालों बाद खेजड़ली आंदोलन की फिर से जरूरत

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा लगाये जायेंगे वार्डो में शिविर, आमजन जाने क्या क्या होगा शिविर में, समस्या समाधान का मौका

सिक्किम में हुआ शहीद मेजर जनरल की प्रतिमा का अनावरण, प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सहित क्षेत्र के युवा भाजपा नेता रहे साथ

सेवा का पर्याय बना द्वारकाधीश रुणिचा पैदल यात्री संघ, गौमाता एवं अबोल जानवरो के लिये आपणो गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को किया आर्थिक सहयोग

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में समस्याओं का अंबार, उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा का संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश

17 सितंबर को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव महाअभियान को सफल बनाने के लिए जन अभियान, टीम को मिल रहा जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं का अभूतपूर्व समर्थन

Leave a Comment