एजुकेशन टेक्नोलॉजी एग्रीकल्चर ऐस्ट्रो ऑटो खेल ट्रेंडिंग धर्म बिजनेस मनोरंजन मूवी रिव्यू रिजल्ट लाइफस्टाइल विशेष

श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड अधिकारी एवं सरपंच प्रतिनिधि ने किया सेरूणा बस स्टैंड पर शुलभ शौचालय, वाटरकूलर, टिन शेड का उद्घाटन

Published on: October 6, 2023

द खबर एक्सप्रेस 06 अक्टूबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ की ग्राम पंचायत सेरूणा नित नए विकास कार्यो के अध्याय लिख रहा है। इसी कड़ी में आज सेरूणा बस स्टैंड पर शुलभ शौचालय, वाटरकूलर, टिन शेड का उद्घाटन श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी और सेरूणा सरपंच प्रतिनिधि व वरिष्ठ अधिवक्ता भरतसिंह राठौड़ द्वारा किया गया। उपखण्ड अधिकारी द्वारा जनहितार्थ किये इन कार्यो के लिये सरपंच का आभार व्यक्त करते हुए इसे दुसरो के लिये अनुकरणीय उदाहरण बताया।

एड. भरतसिंह राठोड ने बताया कि सेरूणा ग्राम पंचायत राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित होने के कारण देवस्थान पूनरासर, सूडसर, नारसीसर गाँवो का जंक्शन पॉइंट है। स्टैंड पर किसी भी प्रकार की सुविधाएं यात्रियों के लिए नही थी जबकि देवस्थान पूनरासर में दर्शनार्थ हेतु लाखो भक्त सालभर आते है। आम नागरिक और विशेषकर महिलाओं को शौचालय के लिये उचित स्थान नही मिल पाता है। एक महिला सरपंच होने के नाते महिलाओं की इस समस्या को विशेष महत्व देते हुए इसका निर्माण सरपंच श्रीमती मंजू कंवर द्वारा करवाया गया। यात्रियों के बैठने के लिए टिन शेड और शीतल पेयजल की व्यवस्था के लिए वाटरकूलर भी लगवाया गया। सरपंच प्रतिनिधि राठौड़ ने बताया कि अजहरुद्दीन सांखला की प्रेरणा से RCU फिनोवा केपिटल द्वारा वाटरकूलर लगाया गया।

अजरुद्दीन सांखला का ग्राम वासियो की ओर से आभार व्यक्त किया । उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी का ग्रामवासियों द्वारा साफा व मालाओ द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर एडवोकेट रणवीर सिंह, अजहरुद्दीन सांखला, सेरूणा थानाधिकारी इंद्र कुमार, भवरु खाँ सांखला, अशोक राणा, सिकन्दर अली, भागुनाथ सिद्ध, पेमाराम गोदारा, शिवभगवान स्वामी, हसन खान, उमेदखां, गौरीशकर, मोतीलाल स्वामी, भंवराराम ज्याणी आदि ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

पढ़ना न भूलें

खेजड़ली आंदोलन की बरसी आज, 295 सालों बाद खेजड़ली आंदोलन की फिर से जरूरत

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नगरपालिका द्वारा लगाये जायेंगे वार्डो में शिविर, आमजन जाने क्या क्या होगा शिविर में, समस्या समाधान का मौका

सिक्किम में हुआ शहीद मेजर जनरल की प्रतिमा का अनावरण, प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष सहित क्षेत्र के युवा भाजपा नेता रहे साथ

सेवा का पर्याय बना द्वारकाधीश रुणिचा पैदल यात्री संघ, गौमाता एवं अबोल जानवरो के लिये आपणो गाँव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति को किया आर्थिक सहयोग

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में समस्याओं का अंबार, उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा का संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश

17 सितंबर को आयोजित मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव महाअभियान को सफल बनाने के लिए जन अभियान, टीम को मिल रहा जनप्रतिनिधियों व संस्थाओं का अभूतपूर्व समर्थन

Leave a Comment