



द खबर एक्सप्रेस 12 सितंबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती अंजू पारख लगातार श्रीडूंगरगढ़ की गलियों और वार्डो में घूम रही है। पारख जनता के बीच जाकर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर रही है। कल सोमवार को कस्बे के वार्ड नं 9,10 एवं 12 में घूमकर वार्डो का जायजा लिया और वार्डो में पसरी गंदगी और अव्यवस्थाओं की प्रशासन को जानकारी दी।

नेता प्रतिपक्ष ने वार्डो के घरों में सम्पर्क करके महिलाओं को राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देते हुए जन सम्पर्क किया। उन्होंने महिलाओं को स्मार्टफोन योजना, पालनहार योजना, पेंशन योजना के बारेबमे जानकारी दी। नेता प्रतिपक्ष के साथ पार्षद प्रतिनिधि नानूराम कुचेरिया और पार्षद दिलशान, पार्वती माली एवं राकेश सिद्ध, इमरान बिसायती भी जनसंपर्क में शामिल रहे।




