



द खबर एक्सप्रेस 12 सितंबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ से हरीराम बाबा के दर्शन के लिए कस्बे का हरिओम मित्र मंडल 16 सितंबर को श्रीडूंगरगढ़ से झोरड़ा पैदल रवाना होगा। झोरड़ा पैदल यात्री संघ 16 को सुबह 7:15 पर कालुबास स्थित हरिराम बाबा की ज्योत के दर्शन करके रवाना होंगे। श्याम सुंदर माली ने बताया कि आज हरिराम जी मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन रखा गया है। पैदल यात्रा सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिये पुनमचंद जी माली – 9982034290, श्याम सुंदर जी माली – 8690438068 से संपर्क किया जा सकता हैं।
हरिराम बाबा के झोरड़ा पैदल यात्रियों की सेवा के लिए सूरत से रवाना होगा संघ
श्री हरीराम बाबा का मैला 20 सितंबर को झोरड़ा में होगा। जहां बाबा के भक्त उनके दरबार मे हाजरी लगायेंगे। श्री हरिराम बाबा सेवा संघ सूरत के भक्त बाबा के दरबार मे हाजरी देने वाले पदयात्रियों की सेवा करने के लिए 17 सितम्बर को सूरत से रवाना होंगे, जो सीधे झोरड़ा धाम पहुंचेंगे।संघ सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए लक्ष्मण सारस्वा – 8690553707, पवन सारस्वा – 9974463800, रामदयाल मोट – 9974868881, प्रह्लाद सेन – 8000086400 से सम्पर्क करें।


